Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, February 20, 2023

आईना ऑर्गेनाईजेशन के द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को गुड टच-बैड टच को लेकर किया गया जागरूक


शिवपुरी-
शहर के तात्याटोपे शासकीय एकीकृत विद्यालय साइंस कॉलेज के पास एवं पुरानी शिवपुरी स्थित एंजिल हायरसेकंडरी स्कूल में या गरीब नवाज सोशल वेलफेयर सोसायटी (वायजीएन) द्वारा आइना आर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में इंडिया अगेन्स्ट चाईल्ड एब्यूज का कार्यक्रम किया गया। संस्था के कार्यक्रम संयोजक फरमान अली के द्वारा कक्षा एक से 10वीं तक के  छात्र-छात्राओं को गुड टच-बैड टच के बारे में जानकारी दी गयी। बच्चों को बताया गया कि अपरिचित एवं अनजान व्यक्ति एवं दूर के रिश्तेदार के साथ कँही भी न जाएं। बिस्कुट, टॉफी, पैसे, मोबाइल आदि प्रकार के लालच में न आयें। शादी समारोह, धार्मिक कार्यक्रम, धार्मिक स्थान आदि जगह पर अपने पेरेंटस के साथ या बड़े भाई बहिन के साथ ही जाएं एवं उनके साथ ही रहे।

छात्र- छात्राओं को यह भी बताया गया कि यदि आप कोई अनजान व्यक्ति या रिश्तेदार द्वारा शारीरिक, मानसिक आदि प्रकार के शोषण से सम्बंधित किसी भी प्रकार कि समस्या से परेशान हैं उसके बारे में अपने पेरेंट्स एवं टीचर्स को जरूर बताएं। यदि आपके पेरेंट्स या टीचर्स के द्वारा उस समस्या का हल न निकले तो आप चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 एवं महिला हेल्पलाइन 1090 पर फोन करके मदद ले सकते हैँ। बच्चों को यब भी बताया गया कि घर पर रह कर मोबाइल का अधिक उपयोग न करें, आपको इसकी लत लग सकती है। मोबाइल एडिक्शन का शिकार हो सकते है जिसका दुष्प्रभाव आपके शरीर पर पड़ सकता है। कार्यक्रम के अंत मे सहयोग के लिए स्कूल के प्राचार्य एवं टीचर्स धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

No comments:

Post a Comment