Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, February 6, 2023

कैंसर के रोग पर जागरूकता से किया जा सकता है नियंत्रण: श्रीमती मधु सेंगर


आस्था प्रयास समाजसेवी संस्था द्वारा कैंसर दिवस पर किया गया गोष्ठी का आयोजन

शिवपुरी- विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर समाजसेवी संस्था आस्था प्रयास के द्वारा स्थानीय मुक्तिधाम मार्ग स्थित संस्था कार्यालय पर कैंसर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से आस्था प्रयास संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मधु सेंगर ने बताया कि वर्तमान परिवेश में हरेक जानलेवा बीमारी का जागरूकता के होने से उपचार संभव है यही कारण है कि भले ही आज किसी रोगी को यदि कैंसर हुआ तो वह इस बीमारी से डरें नहीं बल्कि संघर्ष करें और निश्चित रूप से इस कैंसर जैसी घातक बीमारी पर जागरूकता से ही नियंत्रण पाया जा सकता है। इस कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम के लिए इस गोष्ठी में मौजूद शिव योगा शिक्षा संस्थान समिति के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह सेंगर ने भी विभिन्न उदाहरणाों के माध्यम से कैंसर रोग की रोकथाम पर अपने विचार व्यक्त किए। इस गोष्ठी में रामसिंह प्रजापति, अवतार सिंह, राकेश पाल, राजेश्वर सिंह, रवि यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे जिन्होंने कैंसर जैसे गंभीर रोग से बचाव को लेकर जागरूकता संबंधी विचारों के माध्यम से जागरूक किया। अंत में वीरेन्द्र माथुर के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment