Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, February 4, 2023

पूर्व विधायक स्व.सुशील बहादुर अनुष्ठाना स्मृति नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला आज


उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को किया गया पुरूस्कृत, विजेता को मिलेंगें 31000 रूपये, उपविजेता को 15000 रूपये

शिवपुरी-शहर के पोलोग्राउण्ड मैदान में आयोजित 11वां पूर्व विधायक स्व.सुशील बहादुर अष्ठाना स्मृति नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। जिसमें नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में प्रथम विजेता टीम को पहला पुरूस्कार राशि 31000 हजार रूपये वरिष्ठ समाजसेवी व सेवानिवृत्त डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार की ओर से एवं दूसरा पुरूस्कार उपविजेता टीम को राशि 15 हजार रूपये वरिष्ठ भाजपा नेता इब्राहिम खान की ओर से व पूरे टूर्नामेंट के उत्कृष्ट खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरिज का पुरूस्कार एसडीओपी श्योपुर-बड़ौदा प्रवीण अष्ठाना की ओर से प्रदान किया जाएगा साथ ही टूर्नामेंट के बेस्ट बेट्समैन के लिए उमेश मित्तल कामधेनु सरिया व बेस्ट बॉलर खण्डेलवाल हार्डवेयर की ओर से पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा। 

यहां पूर्व विधायक स्व.सुशील बहादुर अष्ठाना नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती ऋषिका अष्ठाना व पूर्व मंडल अध्यक्ष अनुराग अष्ठान के द्वारा यहां क्रिकेट के खेल को बढ़ावा देने के लिए यह 11वां आयोजन किया गया जिसमें अन्य पुरूस्कार भी विभिन्न सेवाभावी लोगों व आयोजन कमेटी से जुड़े साथियों के द्वरा प्रदान किए जा रहे है जिसमें प्रतिदिन खेले जाने वाले टूर्नामेंट के विजयी मुकाबले के उत्कृष्ट खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार प्रदान किया जाता है, मैन ऑफ द मैच का यह पुरूस्कार वरिष्ठ पत्रकार सुनील व्यास की ओर से, दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार पूर्व पार्षद विष्णु राठौर की ओर से व तीसरे मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार कहान इंटरप्राईजेज की ओर प्रदान किया गया। 

इसके अलावा प्रतिदिन तीन-तीन मुकाबलें छ: टीमों के बीच खेले गए और अब खिताबी मुकाबला आज रविवार को खेला जाएगा। यहां आयोजन समिति में शामिल शिवम अष्ठाना, तरूण अग्रवाल, शुभम शर्मा, अनुराग अष्ठाना आदि के द्वारा पूर्व विधायक स्व.सुशील बहादुर नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल 11वां वर्ष का आयोजन किया गया है जिसमें आकर्षक डे्रसों ट्रेकसूट पहनकर 16 टीमें इस नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल रही है।

No comments:

Post a Comment