Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, February 13, 2023

अनुपम झांकियों के साथ हुआ श्री राम कथा का विश्राम





शिवपुरी-
पोहरी रोड़ स्थित श्रीठाकुर बाबा मन्दिर पर प्रतिवर्ष की भांति चल रही कथा का सोमवार को विश्राम हुआ। इस अवसर पर बड़े ही मनोहर झांकियां यहां कथा विश्राम स्वरूप लगाई गई। कथा को लेकर आर्शीवचन पं.वासुदेव नंदिनी भार्गव के द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं से आह्वान किया गया कि जिस प्रकार से उन्होंने पूरे दिनो में समयानुसार उपस्थित होकर कथा का श्रवण कर भगवान श्रीराम के जीवन के बारे में जाना और धर्मज्ञान प्राप्त किया, ठीक अब उसी प्रकार से अपने जीवन में बदलाव भी लाना ताकि आपका अपना जीवन तो सार्थक हो ही साथ ही अन्य लोगों के लिए भी आपका यह श्रीराम पदचिह्नों पर चलने वाला जीवन अन्य लोगों को भी प्रेरणा प्रदान कर सके। 

कथा के अंत में उपस्थित श्रोताओं के द्वारा नाचते-गाते हुए प्रभु भक्ति की गई। इस अवसर पर मुख्य यजमान, शिवपुरी शहर के लाडले मनी महाराज रहे, जो प्रति वर्ष श्रीमद भागवत कथा का आयोजन जन सहयोग से करवाते हैं। इस कथा में ठाकुर बाबा मन्दिर समिति और मनी महाराज से जुड़े भक्तों का विशेष सहयोग रहता है।  इस नव दिवसीय श्रीराम कथा का वाचन शिवपुरी की प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत मर्मज्ञ वालयोगी पंडित वासुदेव नंदिनी भार्गव के मुखारबिन्द से किया गा। जहां हजारों भक्तों ने श्रीराम कथा का रस पान किया। अब मंगलवार को हवन-पुर्णाहुति के साथ भण्डारे का आयोजन कथा स्थल पर किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment