Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, February 22, 2023

टीबी रोगियों को मिला निक्षय पोषण आहार


शिवपुरी-
टीबी रोग से ग्रसित पांच रोगियों को निक्षय पोषण योजना अंतर्गत आहार किट का वितरण महल सराय आंगनवाडी केन्द्र पर किया गया। जिला क्षय अधिकारी डॉ.अलका त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि टीबी हारेगा देश जीतेगा और वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त कर लिया जाएगा इस लक्ष्य को साकार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूर्ण समर्पण के साथ कार्य कर रहा है। जिसमें कलेक्टर रविन्द्र कुमार सिंह तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन का सतत मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। जिसके तहत टीबी रोग से पीडि़त 05 रोगियों को आंगनवाडी केन्द्र महल सराय में महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से निक्षय पोषण आहार किट का वितरण जिला परियोजना अधिकारी देवेन्द्र सुदरयाल द्वारा किया गया। यह किट 6 माह तक टीबी रोगियों प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर डीपीओ श्री सुंदरयाल ने बताया कि महिला बाल विकास विभाग द्वारा आदिवासी तबके सभी महिला एवं बच्चों को निक्षय पोषण योजना में किट का वितरण किया जाएगा। किट वितरण के अवसर पर जिला क्षय अधिकारी डॉ अलका त्रिवेदी, क्षेत्रीय पर्यवेक्षक इंद्र कुमार गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी बालमुकुंद ठाकुर उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment