Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, February 28, 2023

यातायात विभाग ने चलाया कोर्ट रोड़ सहित अन्य स्थानों पर चालानी कार्यवाही


शिवपुरी-
शहर में यातायात विभाग के द्वारा कोर्ट रोड़ सहित अनेकों स्थानों पर स्वच्छता और व्यवस्थित पार्किंग को लेकर अभियान चलाया गया। जिसमें यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा यातायात पुलिस एवं नगर पालिका के सहयोग से द्वारा कोर्ट रोड, माधव चौक, थीम रोड, न्यू ब्लॉक,मिर्ची मार्केट एवं आर्य समाज रोड पर अव्यवस्थित खड़े ठेले एवं दुकानदारों को देखा गया जहां स्वच्छता को नजर अंदाज करने वाले और पार्किंग व्यवस्था में व्यवधान पैदा करने वाले हाथ ठेला चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई। 

यहां अस्थाई अतिक्रमण पर भी चालानी कार्रवाई की गई। जिसें 40 लोगों पर रूपये 100-100रुपए के जुर्माने की कार्रवाई की गई। यहां यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने हाथ ठेला चालकों से आग्रह किया कि वह कोर्ट रोड़ सहित शहर के प्रमुख स्थलों पर यातायात को बाधित ना करें साथ ही स्वच्छता का भी ख्याल रखें। इसके अलावा चेतावनी दी गई कि यदि हाथ ठेला चालकों का रवैया नहीं बदला तो इसी तरह के चैकिंग अभियान चलाकर संबंधितों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि अभी एक दिन पूर्व ही यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता को लेकर हाथ ठेला चालकों को शपथ दिलाई गई थी बाबजूद इसके कई हाथ ठेला चालकों ने अगले ही दिन इस शपथ का पालन नहीं किया तो ऐसे हाथ ठेला चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई जो आगे भी इसी तरह जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment