Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, February 22, 2023

शिवपुरी सहोदया की महत्वपूर्ण मीटिंग हुई संपन्न


शिवपुरी-
जिले के सीबीएसई स्कूलों के संगठन सहोदया स्कूल समिति की मीटिंग शहर के गीता पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई और निर्णय लिए गए सहोदया सेक्रेटरी पवन कुमार शर्मा ने बताया कि मीटिंग में सभी स्कूल के अध्यापकों की विषयवार स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग, स्पीक मैके के प्रोग्रामों को सभी स्कूलों में नियमित कराने, आरटीई स्टूडेंट के रिकॉर्ड को अपडेट करना, 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के संबंध में विद्यार्थियों और स्टाफ को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना, विद्यार्थियों के लिए इंटर स्कूल नॉलेज शेयरिंग प्रोग्राम और शिवपुरी में ही बोर्ड परीक्षाओं के एवोल्यूशन सेंटर बनाए जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा और निर्णय लिए गए बैठक की अध्यक्षता  सहोदया अध्यक्ष श्रीमती  गीता दीवान ने की। बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष श्रीमती नीलम गुप्ता गणेशा ब्लेस्ड  स्कूल, सचिव पवन कुमार शर्मा, गीता पब्लिक स्कूल, कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा इनोवेटिव स्कूल, फादर जॉर्ज सेंट बेनेडिक्ट, अनूप खरे शिवपुरी पब्लिक, धीरज शर्मा स्वामी विवेकानंद, तेजस गुप्ता, श्रीमती किरण शर्मा, श्रीमती अंजू शर्मा, जेरोम गोंसालो मिशन एवं श्रीमती हरविंदर कौर उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment