हेपेटाइटिस, टी.बी. जांच, स्वास्थ्य शिविर संपन्नशिवपुरी-संकल्प समाज सेवी संस्था, लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना द्वारा मप्र राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल एवं जिला स्वास्थ्य विभाग शिवपुरी के सहयोग से हेपेटाइटिस जांच शिविर का आयोजन करैरा के सिरसोद चौराहा ग्राम सिरसौद मैं किया गया। शिविर एचआईवी एड्स के प्रति ज्यादा रिस्क में रहने वाले व्यक्तियों जैसे एफएसडब्ल्यू के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम जिला स्वास्थ्य विभाग से सीएमएचओ डॉक्टर पवन जैन, टीबी एवं एआरटी नोडल अधिकारी डॉ. अलका त्रिवेदी, की उपस्थिति मैं एवं परियोजना संचालक संदेश बंसल के मार्गदर्शन से आयोजित किया गया। सबसे पहले दीप प्रजलन खसारही रही ग्राम के सरपंच भान सिंह सिंह बघेल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में बीएमओ डॉक्टर प्रदीप शर्मा, टीवी हॉस्पिटल से सुखनंदन झा, भरत जाटव,काउंसलर नीरज शर्मा, एल.टी. राजेंद्र चौहान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला सोलंकी एवं पीयर सपोर्टर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन टीआई परियोजना के कार्यक्रम प्रबंधक भगवत बघेल ने किया। शिविर में 51 लोगों की हिपेटाईटिस, टीवी और एचआईवी की जांच की गई और काउंसलिंग की गई। डीपीओ डॉक्टर, महिला बाल विकास अधिकारी देवेन्द्र सुंदर रियाल सुंदरियाल द्वारा 10 लोगों को राशन सामग्री किट बाटी गई। टीआई परियोजना काउंसलर सुनीता कुशवाहा, आउटरीच वर्कर रविन्द्र कारौठिया, दीपक जाटव उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने में आशा कार्यकर्ता, नफीसा पीयर हेल्थ एजुकेटर का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment