Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, February 20, 2023

जिला हॉकी एसोसिएशन शिवपुरी की टीम राज्य स्तरीय टूर्नामेंटी के लिए गठित


शिवपुरी-
हॉकी मध्यप्रदेश द्वारा आगामी 22 फरवरी से दमोह में आयोजित सीनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप के लिए पोलो ग्राउंड हॉकी मैदान पर  जिला हॉकी एसोसिएशन शिवपुरी की टीम के चयन के लिए आयोजित छ: दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का समापन हुआ तथा टीम का चयन किया गया। स्कूल गेम्स के कोच वकार अहमद, उप सचिव उबेर आदिल, राष्ट्रीय खिलाड़ी निलेश शर्मा तथा फिटनेस कोच मोहसिन खान ने जिला हॉकी एसोसिएशन के सचिव वकार रोहिला के निर्देशन में टीम का चयन किया। चयन ट्रायल्स में शिवपुरी के 26 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। टीम के कमान कुलदीप राठौर के हाथ में रहेगी। टीम के मैनेजर संजीव पांडे (कोषाध्यक्ष) तथा कोच वकार अहमद (स्कूल गेम्स) रहेंगे। जिला हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष साहब सिंह, मानिक जैन, अजय सांखला, छोटे खान उस्ताद, ललित शर्मा, देवेन्द्र यादव, सुश्री शुभ्रा चतुर्वेदी, अफसर खान तथा अंगद सिंह ने सभी खिलाडिय़ों तथा कोचेस को शुभ कामनाएं दीं तथा अच्छा प्रदर्शन की अपेक्षा की। उक्त जानकारी जिला हॉकी एसोसिएशन के सचिव वकार रोहिला ने दी।

No comments:

Post a Comment