Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, February 19, 2023

भारतीय जूडो संघ निधि ने जीता वूमेन नेशनल जूडो लीग प्रतियोगिता


शिवपुरी-
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा संचालित जूडो प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली निधि ने वूमेन नेशनल लीग जूडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त करते अंचल शिवपुरी का नाम रोशन किया है। यहां बताना होगा कि कैबीनेट खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशन में जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे के द्वारा जूडो प्रशिक्षक सुशील रघुवंशी के द्वारा जूडो का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में निधि ने वूमेन नेशनल लीग जूडो प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर अंचल शिवपुरी का नाम रोशन किया है। 

यह प्रतियोगिता 11 से 15 फरवरी तक भारतीय जूडो महासंघ के तत्वाधान में भारत सरकार के प्रशिक्षण केंद्र गोरेगांव भोपाल में वूमेन नेशनल लीग का आयोजन किया गया जिसमें निधि यादव ने अपने 48 किलोग्राम भार वर्ग में भागीदारी की और अपने खेल का उम्दा प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया प्रदेश और शिवपुरी शहर का नाम रोशन किया निधि को पदक प्राप्ति की खुशी में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि निधि वर्तमान में खेलो इंडिया स्कीम के तहत भोपाल साईं सेंटर गोरेगांव में अभ्यास कर रही हैं, इससे पूर्व निधि नेम जिला खेल परिसर में प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में जोड़ों के गुर सीखे और आज बहुत ही अच्छे संस्थान में रहकर अपने खेल को निखार रही हैं और एक दिन बहुत ही बड़े स्तर पर खेलती नजर आएंगी। निधि की इस सफलता पर अंचल शिवपुरी के द्वारा बधाईयां प्रेषित की गई है।

No comments:

Post a Comment