अधिकारियों किया विद्यालयों का निरीक्षणशिवपुरी-प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए करार्ई जा रही ओलम्पियाड परीक्षा के द्वितीय दिवस में माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 6,7,8 की गणित, विज्ञान एवं हिन्दी विषयों की परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें शिवपुरी जिले के आठों विकास खण्ड छात्र एवं छात्राओं इस परीक्षा भाग लिया गया।
परीक्षा केन्द्र प्रभारी श्रीमती अर्चना शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राऐं ने इस परीक्षा में भाग लिया जिनमें कुल छात्र एवं छात्राऐं 948 में से 892 परीक्षा में शामिल रहे। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से दो दिवसीय प्रवास पर ओआईसी देव भूषण प्रसाद द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 का मॉनीटरिंग की गर्ई जिसमें प्रत्येक विद्यालय कक्ष में पहुंचकर परीक्षा का जायजा लिया साथ भोजन व्यवस्था एवं पानी की विशेष व्यवस्था देखी गई इस निरीक्षण में उनके साथ जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर सहित डीपीसी अशोक कुमार त्रिपाठी एवं एपीसी मुकेश पाठक भी साथ रहे।
इस अवसर पर परीक्षा संपन्न कराने में विशेष सहयोग करने वालों में उमेश करारे, बालकिशन ओझा, अंगद सिंह तोमर, शिवदयाल शर्मा, कृष्ण बल्लभ मुदगल, विपिन पचौरी, अरविन्द स?ैया, संतोष गर्ग, मनोज खत्री, कुलदीप श्रीवास्तव, राजू जाट, लक्ष्मण रावत, चांदवे खान, महेन्द्र करारे, प्रवीण भार्गव सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे जिन्होंने छात्र एवं छात्राओं की परीक्षा ली।
No comments:
Post a Comment