Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, February 9, 2023

खेलो इंडिया में मप्र की टीम ने पंजाब को 5-1 से हराकर पहुंची फायनल में


कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशन में समर्थकों ने बढ़ाया मप्र की टीम का मनोबल

शिवपुरी- मप्र में इन दिनों खेले जा रहे खेलो इंडिया के तहत होने वाले आयोजन में मप्र शासन की कैबीनेट खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्वालियर में स्थित श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल परिसर में आयोजित खेलो इंडिया के तहत हॉकी का सेमीफायनल मैच खेला गया। यहां कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से मिलने पहुंचे उनके समर्थकों वार्ड क्रं.37 से पार्षद व पीआईसी सदस्य नपा गौरव सिंघल, पार्षद वार्ड कं्र.17 से राजा यादव, पूर्व पार्षद ज्ञानप्रकाश जैन, मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी विष्णु गुप्ता पिपरघार वाले आदि पहुंचे, जिनके द्वारा जब कैबीनेट मंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया 

तब कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे ङ्क्षसधिया ने शिवपुरी से आए इन सभी समर्थकों ने खेलो इंडिया के तहत होने वाले हॉकी मैच के सेमीफायनल मैच में कैबीनेट मंत्री के साथ शामिल होकर लुत्फ उठाया साथ ही कैबीनेट मंत्री के निर्देशन में यहां खेले जा रहे पंजाब और मप्र की हॉकी टीम के खिलाडिय़ों का मनोबल इन सभी समर्थकों के द्वारा किया गया जिसमें मप्र की टीम के खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाते हुए यहां इस सेमीफायनल मुकाबले में मप्र की टीम ने पंजाब की टीम को 5-1 से हराकर फायनल में प्रवेश किया। इस अवसर पर मप्र की टीम सेमीफायनल जीतने की खुशी को पार्षद गौरव सिंघल के द्वारा कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को दूरभाष के माध्यम से दी जिस पर मंत्री ने प्रसन्नता जताई  और मप्र की टीम सहित समर्थकों को बधाईयां दी। अब खेलो इंडिया का फायनल मुकाबला शुक्रवार को ग्वालियर में खेला जाएगा।  

No comments:

Post a Comment