शिवपुरी- नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रं.26 में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा पहुंची जहां होने वाले विकास कार्यों को लेकर वह क्षेत्र के लोगों से मिली और निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर वार्डवासियों के द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। यहां वार्डवासियों से नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा चर्चा करते हुए बताया कि वार्ड क्रं.26 में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशानुसार वार्ड में नगरीय विकास कार्य किए जाने है
इसे लेकर वार्डवासियों को मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके इसके लिए प्रत्येक वार्डवासी क्षेत्र की समस्याओं को बताए साथ ही वार्ड क्रं.26 में नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने भ्रमण किया और वार्ड वासियों द्वारा बताए गए काम नाली रोड मरम्मत, नाली सिलोप एवं साफ सफाई की समस्या सामने आने पर उचित कार्यवाही का भरोसा वार्डवासियों को दिया गया साथ ही मौके पर ही नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा नगर पालिका के अधिकारियों को बुलाकर समस्याओं के समाधान करने को कहा। इस अवसर पर नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा के साथ यहां कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय से राजेंद्र शिवहरे, कप्तान यादव, विधायक प्रतिनिधि योगेश शर्मा, नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि बबलू यादव, पूर्व पार्षद सुरेंद्र रजक एवं वार्डवासी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment