Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, February 20, 2023

फिट इंडिया क्विज 2023 में एसपीएस के अनिरूद्ध यादव एवं दिव्यांश गाला मेरिट लिस्ट में



शिवपुरी-
फिट इंडिया क्विज फिटनेस और खेल पर भारत की सबसे बड़ी क्विज है जहां पूरे भारत के छात्रों को फिटनेस और खेल में अपने ज्ञान का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच मिलता है। प्रारंभिक दौर में छात्रों के बेहतर प्रदर्शन के बाद, छात्रों को उनके संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के दौर में अपने स्कूलों का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना जाता है। शिवपुरी जिले के भी हर विद्यालय से विद्यार्थियो का इस प्रतियोगिता में जाना अनिवार्य था। शिवपुरी पब्लिक स्कूल से भी दो छात्रों दिव्यांश गाला और अनिरुद्ध यादव ने इस क्विज में भाग लिया और गर्व की बात है कि इस क्विज में अनिरुद्ध यादव जिले में प्रथम तथा दिव्यांश गाला द्वितीय तथा प्रदेश स्तर पर 13वें एवं 14वें स्थान पर मेरिट लिस्ट में आए जिसकी बधाइयां शिवपुरी पब्लिक स्कूल के संचालक अशोक ठाकुर एवं प्रधानाचार्या कीर्ति गाला एवं स्कूल के समस्त शिक्षकगणों की ओर से विद्यार्थियों को दी।

No comments:

Post a Comment