Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, February 16, 2023

आर्य समाज ने मनाई महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती



वेदों के ज्ञान का प्रकाश फैलाने घर-घर किए दीप प्रज्जवलित

शिवपुरी-वेदों के ज्ञान को घर-घर और जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करने वाले आर्य समाज शिवपुरी के द्वारा आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जन्म शताब्दी वर्ष मनाई गई। इस दौरान सर्वप्रथम स्थानीय आर्य समाज मंदिर प्रांगण में वैदिक यज्ञ किया गया तत्पश्चात सीधे प्रसारण के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महर्षि दयानंद पर आधारित जीवन प्रसंग को लेकर दिए गए व्याख्यान को श्रवण किया गया। इस अवसर पर यहां आर्य समाज मंदिर में सुबह से ही व्यवस्थाऐं की गई थी जिसमें टीव्ही पर प्रसारित होने वाले सीधे प्रसारण कार्यक्रम को प्रोजेक्टर के माध्यम से आर्य समाज में प्रसारित किया गया। 

यहां बड़ी संख्या में आर्य समाजजन मौजूद रहे जिन्होंने महर्षि दयानंद के ध्येय वाक्य वेदों के ज्ञान को धारण किया। इस अवसर पर संध्या के समय प्रत्येक आर्य समाज के घर पर दीप प्रज्जवलित किए गए और घर-घर दीप जलाकर अंधेरे से रोशनी का प्रकाश किया गया। आर्य समाज के द्वारा पूरे वर्ष महर्षि दयानंद के पदचिह्नों पर चलकर विभिन्न कार्यक्रम आदि आयोजित किए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आर्य जनों से प्रात:काल वैदिक यज्ञ में मंत्रोचारण के रूप में पूर्णाहुति दी और महर्षि दयानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर घर-घर यज्ञ हो आदि का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

No comments:

Post a Comment