---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, February 1, 2023

श्री गुरू गोविन्द सिंह जी के चार साहिब जादे की शहिदी को समर्पित, महान नगर कीर्तन 20 फरवरी से


महान नगर कीर्तन 20 फरवरी से 02 मार्च तक निकलेगा,

दस जिलों में महान कीर्तन निकलेगा, गुरूद्वारों में दीवान सजेगे

शिवपुरी। साहिब ए कमाल धन श्री गोविन्द सिंह जी के चार साहिब जादे की शहिदी को समर्पित महान नगर कीर्तन आगामी 20 फरवरी से 2 मार्च तक निकलेगा जारी प्रेस विज्ञाप्ति में गुरूद्वारा श्री अरजन देव दरबार साहिब बेंहटा जिला शिवपुरी के प्रबंधक, म0प्र0 सिख संगत के प्रधान एवं महान नगर कीर्तन के संयोजक जत्थेदार बाबा तेगसिंग ने बताया कि 20 फरवरी को गुरूद्वारा गुरू अरजन देव दरबार साहिब बेंहटा तहसील कोलारस से प्रात 8 बजे आरंभ होकर कोलारस गुरूद्वारा देहरदा चैराहा, खतौरा होते हुए, अशोकनगर जिले के ईसागढ कबीरी गुरूद्वारा पहुंचेगा। यहां पर दरबार साहिब में भारी दीवान सजेगा, महान नगर कीर्तन में संचालित श्री गुरू गोविन्द सिंह जी के चार साहिब जादे की पवित्र निशानियां वस्त्र, शस्त्र हुकुमनामे के दर्शन भी गुरू संगत द्वारा किये जायेगें। इस अवसर पर श्री गुरू गोविन्द सिंह जी के जीवन पर कथा वाचन भी होगा और अटूट लंगर आयोजित किया जायेगा, रात्रि विश्राम होगा। 

महान नगर कीर्तन 9जिलो मे निकलेगा ओर सभी गुरुद्बारो मे दीवान सजेगे.श्री गुरु गोविंद सिह जी के चार साहिव जादे की पवित्र निशानियां-वस्त्र,शस्त्र,हुक्मनामे के दर्शन होगे.

21को अशोकनगर,22 गुना,23को बाराँ(राजस्थान),24को श्योपुर,25को ग्वालियर,26को भिण्ड,27को डबरा,28को दतिया,1मार्च को झाँसी ओर 2मार्च को शिवपुरी पहुंचे कर समापन होगा

महान कीर्तन के संयोजक जत्थेदार बाबा तेगसिंग ने बताया की सच खण्ड वासी संत बाबा तारा सिंह जी कार सेवा सरहाली साहिब दास संत बाबा घोला सिंह जी, जत्थेदार बाबा गुरनाम सिंह कार सेवा सरहाली उत्तरप्रदेश वाले, सिंह साबिह ज्ञानी रणजीत सिंह साबका जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ढ़ाडी जत्था, हरपाल सिंह टण्ड अकाल तख्त साहिब, शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख सचिव गुरूचरण सिंह गरेवाल, ज्ञानी दविन्द्र सिंह, सोनू वीर जी, गोइन्दबाल साहिब, ज्ञानी सतवीर सिंह, तरन-तारन सरहाली साहिब विशेष रूप से रहेगे और अपनी अमृत वाणी से प्रवचन देगें। 

जारी प्रेस विज्ञाप्ति में संयोजक जत्थेदार बाबा तेगसिंग ने महान नगर कीर्तन में अपने निजी वाहन से शामिल होने एवं शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, बांरा (राजस्थान), श्योपुर, ग्वालियर, भिण्ड, दतिया, झांसी (उत्तरप्रदेश) के समस्त सिख समाज एवं गणमान्य नागरिकों से अनुरोध किया गया है की वह भव्य स्वागत करें और गुरूद्वारों में सज रहे दीवानों (दरबार) में शामिल हो तथा श्री गुरू गोविन्द सिंह के चार साहिब जादे के पवित्र निशानियां वस्त्र, शस्त्र हुकुमनामों के दर्शन करें।

No comments:

Post a Comment