Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, February 9, 2023

विकास यात्रा : कोलारस विधानसभा में 112.78 लाख रुपए की राशि के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण


ग्राम पंचायत अटामानपुर में कलश यात्रा से शुरू हुई विकास यात्रा, आए 112 आवेदनों में से 88 का मौके पर ही निराकरण

शिवपुरी-विधानसभा कोलारस में विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के नेतृत्व में विकास यात्रा ग्राम पंचायत अटामानपुर से कलश यात्रा कर शुरू हुई। विकास यात्रा के दौरान 112.78 लाख रूपए की राशि के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। ग्राम पंचायत अटामानपुर में शौचालय, पेंशन, फोति नामांकन के स्वीकृति पत्र वितरित किये। ग्राम पंचायत पाड़ोदा, रूहानी, चिलावद, राजगढ़ सहित चार पंचायत में गई जहां जलजीवन मिशन, गौशाला, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, विद्यालय आदि का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान आदिवासी भाई-बहनों के बीच सहभोज कर यात्रा का समापन किया गया। आज कुल 112 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 88 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा 54 लाख के लोकार्पण व 56 लाख के भूमिपूजन विकास कार्यो के किये गए।

इस मौके पर ग्राम पंचायत अटामानपुर में लगभग 5 लाख 50 रूपए की लागत से निर्मित भूसा गोदाम गौशाला, 2 लाख 40 हजार रूपए की लागत के सीसी रोड का भूमिपूजन तथा 3 लाख की लागत के चबूतरा निर्माण कार्य एवं 3 लाख 48 हजार रूपए की लागत के नवीन सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत पाडौदा में 37 लाख 85 हजार रूपए की लागत की गौशाला निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत पाडौदा में 3 लाख की लागत के टीनशेड एवं चबूतरा निर्माण कार्य का भूमिपूजन, ग्राम पंचायत रूहानी में 8 लाख 43 हजार रूपए की लागत का कंटूर ट्रंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन तथा 3 लाख 53 हजार रूपए की लागत के सीएससी निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। 

ग्राम पंचायत चिलावद में 3 लाख 57 हजार रूपए की लागत के सामुदायिक स्वच्छता परिसर का भूमिपूजन, 7 लाख 52 हजार रूपए की लागत के हूम पाईप कलवर्ड निर्माण कार्य का भूमिपूजन तथा 8 लाख 58 हजार रूपए की लागत का तालाब जीर्णोद्वार कार्य का लोकार्पण किया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत राजगढ़ में 15 लाख 46 हजार रूपए की लागत के सामुदायिक वृक्षारोपण का भूमिपूजन तथा 10 लाख 46 हजार रूपए की लागत के सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

No comments:

Post a Comment