शिवपुरी-विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के द्वारा नगर प्रखण्ड समिति के 145 कार्यकर्ताओ ने त्रिशूल दीक्षा ग्रहण की। इन्हें यह दीक्षा स्थानीय विहिप बजरंगदल कार्यालय सिद्धेश्वर धर्मशाला प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में संगठन के प्रांत संगठन मंत्री खगेन्द्र भार्गव के द्वारा दिलाई गई। जिन्होंने कहा कि हमें त्रिशूल दीक्षा ग्रहण करने के बाद यह ध्यान रखना होगा कि यह हमारे सम्मान का प्रतीक है और समस्त हिन्दू भाईयों की रक्षा करने का दायित्व हमारे कंधों पर है, ध्यान रहे कि कभी कहीं भी इस सम्मान को ठेस ना पहुंचे, इसलिए ऐसे कार्य करें जिससे लोगों में जागृति आए और वह संगठन से जुड़कर हिन्दुत्व की रक्षा करने में अग्रणीय बने रहें। इस दौरान संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर भी प्रान्त संगठन मंत्री खगेन्द्र भार्गव का मार्गदर्शन विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में प्रान्त सह मंत्री सुनील शर्मा, विभाग मंत्री नरेश ओझा, जिला अध्यक्ष राम सिंह यादव, जिला मंत्री विनोदपुरी, उपेन्द्र यादव जिला संयोजक, उदय राजपूत जिला सह गौ रक्षा प्रमुख, सचिन मांझी साप्ताहिक मिलन प्रमुख, यश सोलंकी सह समरसता प्रमुख हिमांशु जी सह सत्संग प्रमुखएंव नगर से प्रतीक प्रखण्ड मंत्री और पूर्ण नगर सामिति लगभग 160 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment