---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 24, 2023

किशोरी बालिकाए अपने शारीरिक स्वच्छता के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें : कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह


राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में मेगा हेल्थ कैंप सह संवाद समारोह आयोजित

शिवपुरी-बालिकाएं किसी भी समाज के कल्याण, विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। स्वच्छता अभियान में भी अपनी भूमिका है इसी प्रकार निभाए। यह कहना था। कलेक्टर अक्षय कुमार का, जो कि शक्तिशाली महिला संगठन, महिला बाल विकास,स्वास्थ विभाग और ब्रिटानिया न्यूट्रीशन फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से इन्दिरा गांधी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोर्ट रोड शिवपुरी में आयोजित मेगा हैल्थ कैंप सह संवाद प्रोग्राम में बालिकाओं के साथ बैठकर संवाद में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। आज लड़कियां हर क्षेत्र में कार्यरत हैं और अपनी स्थिति को मजबूत कर रही हैं। अपने शारीरिक स्वच्छता के साथ मानसिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें। अपना स्कूल परिसर अपना घर सब स्वच्छ रखेंगे।

डीपीओ देवेंद्र सुंदरियाल ने कहा कि सरकार कई योजनाएं चला रहे हैं, ताकि बालिकाओं का सर्वांगीण विकास हो सके और बालिकाओं के रहने लायक सुरक्षित समाज बन सके। बालिका दिवस को 24 जनवरी को ही मनाने के पीछे खास वजह है। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की वजह से 24 जनवरी को बालिका दिवस मनाया जाने लगा। प्रोग्राम में डॉ देवेन्द्र दांगी ने कहा क  हम विद्यालय में स्वच्छता अभियान भी चला रहे है। जिसको धरातल पर लाने की जिम्मेदारी सबकी है। 

प्रोग्राम में शिक्षा, खेलकूद, योग, रंगोली प्रतियोगिता के साथ साथ पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली 20 बालिकाओं जिनमे हर्षिता, सोमवती, सुलेखा, प्रियंका, सायना, रौनक, मोहिनी, रजनी, सुहानी, सुखप्रीत कौर, आरजू  कुशवाह, शिवानी, स्नेहा, टीनाकपूर, नैंसी जाटव, रूपम नामदेव, आंचल को कलेक्टर द्वारा उपहार, प्रमाण पत्र एवम पौधा देकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ, 3 सैक?ा छात्राएं , शक्ति शाली महिला संगठन की पुरी टीम के साथ-साथ आरबीएसके की टीम के डॉक्टर वर्मा एवं डॉक्टर वैष्णो देवी द्वारा 300 बच्चियों की स्वास्थ्य जांच की एवं उनका बीएमआई निकाला गया।

No comments:

Post a Comment