नशे में धुत्त होकर कार्यक्रम में की गाली गलौच, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलशिवपुरी/बैराढ़-मप्र शासन के लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा के नशा मुक्ति कार्यक्रम पर उस समय उंगलियां उठनी शुरू हो गई जब इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री रांठखेड़ा के समधी ही नशे में धुत्त होकर अपनी चुनावी रंजिश की भड़ास निकालने जा पहुंचे। यहां जिले के बैराड थाना क्षेत्र में स्मैक के नशे को लेकर शहर के प्रबुद्ध लोग और भाजपा ने नेताओं ने स्मैक को लेकर थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेडा भी वहां मौजूद थे। तभी वहां राठखेडा के समधी जगदीश धाकड गौवरा भी जा पहुंचे और नशे में धुत्त वहां गालीगलौच करने लगे। मंत्री के समधी का यह रूप देखकर हर कोई चौक गया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।
मामला इस प्रकार है कि बैराड में जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 1 से जगदीश गोबरा को गोविंद शर्मा ने हरा दिया था। तभी से लेकर यह यहां जाति विशेष को लेकर आक्रोशित रूप में नजर आते रहे है। आज नशा मुक्ति कार्यक्रम में मंत्री के सामने ही उसने समधि का यह रूप नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब इसका वीडियों शोसल मीडिया पर बायरल हो रहा है। दरअसल भाजपा नेता रामबाबू मंगल,राजकुमार शर्मा, कमलेश तिवारी सहित राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा थाने में पहुंचकर नशा मुक्ति के कार्यक्रम में स्मैक को लेकर संबोधन कर रहे थे।
तभी वहां राठखेड़ा के रिश्तेदार जगदीश धाकड गोबरा जा पहुंचे और वहां लोगों को देखकर गालीगलौच करने लगे। यह रूप पुलिस भी खड़ी होकर देखते रही, परंतु मंत्री के समधी होने के चलते किसी ने इन्हें कुछ नहीं कहा। वहीं कुछ लोगों के द्वारा मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। नशा मुक्ति को लेकर कार्यक्रम कर रहे राज्यमंत्री के सामने ही उनके समधी ने नशे में धुत्त होकर अपनी भड़ास निकाली जो इसे देखकर लोग अपने चेहरे की हंसी को रोक नहीं पाए और यह पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।
No comments:
Post a Comment