---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 24, 2023

एक दिन स्वयं को स्वच्छता भाई या स्वच्छता दीदी की जगह रख कर देखें : डॉ दांगी


स्वच्छता अभियान के चलते स्वच्छता दीदी और स्वच्छता भाईयों से किया संवाद


शिवपुरी-जिला प्रशासन, नगर पालिका परिषद एवम अथ युवा फाउंडेशन के माध्यम से शहर में चल रहे स्वच्छता अभियान अपना शिवपुरी भी होगा स्वच्छता में नंबर 01 के तहत स्वच्छता चौपाल स्वच्छता सैनिकों से संवाद करने पहुंची, अथ युवा फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ देवेन्द्र दांगी ने शहर की स्वच्छता सम्हालने वाले स्वच्छता दीदी और स्वच्छता भाइयों से संवाद किया, उनके साथ बैठ कर उनके काम के बारे में जानने की कोशिश की, शहर की स्वच्छता का काम करते हुए उनके क्या अनुभव हैं? इस पर विस्तृत चर्चा हुई। 

शहर के लोगों का स्वच्छता के बारे में क्या नज़रिया है? उन्हें सफाई करते हुए किन समस्यायों का सामना करना पड़ता है? यह सब जानने की कोशिश की, इस संवाद में एक स्वच्छता दीदी ने बताया कि वो हर रोज सुबह अपने काम पर आ जाती हैं, मेहनत से सफाई करती हैं, पर जब सफाई किए हुए रास्ते पर वापिस आती हैं तो कई जगह कचरा मिलता है तो घर जाते हुए उनका मन भारी सा हो जाता है,एक स्वच्छता भैया ने ये भी बताया कि अब शहर धीरे धीरे स्वच्छता को लेकर जागरूक हो रहा है, पहले जब कचरे के लिए टोकते थे तो लोग सुनते नहीं थे 

अब कई लोग अपनी गलती का अहसास भी करते हैं,कुछ स्वच्छता भाई और दीदियों ने अन्य समस्यायों जैसे, स्वास्थ्य, शिक्षा, आर्थिक स्थिति इत्यादि के बारे में भी अपने विचार रखे। डॉ दांगी ने बताया की वास्तव में शहर के सच्चे हीरो यही स्वच्छता प्रहरी हैं जो हर रोज अपने घरों से हमारे द्वारा फैलाई गंदगी को समेटने निकलते हैं, और जब शहर अपने रोजगार पर निकलता है तो इनकी बदौलत ही शहर की सड़कें चमक रही होती हैं, 

डॉ दांगी ने ये भी बताया कि एक दिन सिर्फ एक दिन यदि हम स्वयं को इनकी जगह रख कर देखें तो शायद हम अपना कचरा सड़क पर नहीं डस्टबिन में डालना सीख जाएं। उन्होंने ये भी बताया कि अब शहर स्वच्छता पर चर्चा कर रहा है और ये एक सकारत्मक संकेत है कि शिवपुरी भी स्वच्छता में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

No comments:

Post a Comment