---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 10, 2023

शिवपुरी फोटोग्राफर एसोसिएशन का नव वर्ष मिलन एवं फोटोग्राफी सेमीनार संपन्न



समय के साथ फोटोग्राफी में बदलाव भी जरूरी: अशोक अग्रवाल


शिवपुरी-फोटोग्राफी वास्तव में एक कला है जो प्रत्येक व्यक्ति के हाथ में नहीं होती है। कैमरों के माध्यम से फोटो खींचना कोई कला नहीं हैं बल्कि उसका एंगिल मिलाकर फोटो खींचना कला हैं जिससे एक आकर्षक पिक्चर जो कि कई शब्दों को बयां करती है उक्त उदगार झांसी से पधारे बुन्देल खण्ड फोटो ग्राफर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने आधुनिक युग में फोटोग्राफी को कैसे करें उस विषय पर सेमीनार के माध्यम से विचार व्यक्त किए। 

इसके पश्चात सेमीनार में ट्रेनर विनीत सिंह ने कहा कि समय के साथ फोटोग्राफर को अपडेट होना भी जरूरी है। उन्होंने सेमीनार में फोटोग्राफी के कई गुर बतलाए एवं उपस्थित फोटोग्राफरों ने अपनी समस्या से भी अवगत कराया। मंचासीन अतिथियों में मुख्य अतिथि अशोक अग्रवाल बुन्देल खण्ड फोटोग्राफिक एसोसिएशन झांसी, कार्यवाहक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण, प्रभारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज रेजा ने कार्यर्क्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। 

इस अवसर पर फोटोग्राफर ऐसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राहुल भोला ने वर्ष भर किए गए सेवा भावी कार्यों की प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष वरूण भार्गव का मार्ल्यापण कर स्वागत भी किया गया। सभी फोटोग्राफरों ने  इस अवसर पर नव वर्ष मिलन समारोह में एक दूसरे को बधाईयां और परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ फोटो ग्राफर प्रमोद श्रीवास्तव, वृज दुबे, रफीक अहमद का मंच से माल्यार्पण एवं शॉल श्रीफल से समिति के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया साथ ही पूर्व अध्यक्ष राहुल भोला शॉल श्रीफल अच्छे कार्यकाल के संचालन के लिए बधाई देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में मंचासीन अतिथियों को समिति के पदाधिकारियों द्वारा शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम के अंत में सेमीनार में भाग लेने वाले समस्त फोटोग्राफर साथियों का अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र भेंट किए गए। इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष वरूण भार्गव ने सभी फोटोग्राफर साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन कु. मणिका शर्मा ने सफल संचालन किया एवं आभार व्यक्त संस्था के पूर्व सचिव ओम बंसल द्वारा किया गया। इस अवसर पर समिति के राहुल भोला, सुनील भास्कर, ओम बंसल, वरूण भार्गव, नितिन शर्मा, अनिल श्रीधर, विक्रम सिंह सोलखिया, मनीष जैन, भूपेन्द्र नामदेव, मदन कुशवाह, गिर्राज गुप्ता, अंकित जैन आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में शहर के अलावा जिले भर के सैक?ों की संख्या में फोटोग्राफर शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment