---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 24, 2023

ग्राम अटारा में तेरहवींं रोकने की पहल करने पहुंचे बसपा जिलाध्यक्ष धनीराम चौधरी


ग्राम-ग्राम में पहुंचकर शोक संतृप्त परिवारों को बंधाया ढांढस, शोक जताकर दी श्रद्धांजलि

शिवपुरी-कोलारस विधानसभा क्षेत्र के गांव में दिवंग परिजनों के बीच बसपा पार्टी जिलाध्यक्ष धनीराम चौधरी पहुंचे और उन्होंने ग्राम अटारा, पनवारी व अन्य ग्रामों में पहुंचकर समाजजनों के बीच तेरहवीं को रोकने की पहल करते हुए जागरूक किया गया कि शोक संतृप्त परिवार को दु:ख की घड़ी में किसी भी तरह का मृत्यु भोज नहीं करना चाहिए और अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर शोक संतृप्त परिजनों को बसपा पार्टी जिलाध्यक्ष धनीराम चौधरी के द्वारा उनके घर पहुंचकर ढांढस बंधाया गया और शोक जताकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई। 

इस दौरान बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष धनीराम चौधरी ने बताया कि बीती 22 जनवरी को पनवारीपुरा में धर्मजीत, जसवंत, सुनील की पूज्य माताजी फूलवती बाई पत्नी ताराचंद का देहांत हो गया था तथा ग्राम अटारा में आसाराम जाटव युवा नेता बसपा के पूज्य पिताजी ग्यासी राम जाटव का देहांत हो गया था उनकी उठाबनी एवं श्रद्धांजलि सभा मंगलवार 24 जनवरी को पूज्य भंते संघशरण जी एवं बसपा के जिला प्रभारी सुआलाल जाटव एवं जिला अध्यक्ष धनीराम चौधरी के द्वारा समझाइश दी गई कि आज ही इस कार्यक्रम को श्रद्धांजलि तक ही खत्म करना है आगे कोई कार्यक्रम आदि एवं जली हुई अस्थियों को फूल कहा जा रहा है यह मनुवादी सोच के आधार पर नहीं चलना है फूल तो गुलाब गेंदा चमेली के होते हैं जिसमें से खुशबू आती है और जले हुए अस्थियों से खुशबू नहीं आती है इसलिए आप गंगा जी में अस्थियां को डालने नहीं जाना है। 

यह जागरूक करते हुए ग्राम पनवारीपुरा,अटारा के दोनों गांव  में उपस्थित नाते रिश्तेदार पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा संकल्प लिया गया कि हम लोग तेहरवी आदि नहीं करेंगे यह सब फिजूल खर्चे में आता है इस पैसे को हम अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई में खर्च करेंगे साथ ही साथ 2023 में शिवपुरी जिले में चलो अभियान चलाकर पोलिंग बूथ बूथ के ऊपर कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथ तैयार करेंगे और शिवपुरी जिले से विधायक जिता कर भोपाल भेजना है। यहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने संकल्प लेते हुए खर्च, तेहरवी भी नहीं करने का फैसला लिया गया है।

No comments:

Post a Comment