Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 9, 2023

डकैती की योजना में शामिल आरोपियों को लेकर आदिवासियों ने राज्यमंत्री से की शिकायत


थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप, राज्यमंत्री ने बारीकी से जांच करने का दिया आश्वासन

शिवपुरी- जिले के गोवर्धन थाना पुलिस ने ढेवला गांव से मुरैना के एक शिकारी के साथ साथ चार आदिवासियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गोवर्धन थाना पुलिस ने पकड़े गए पांचों आरोपियों को सरपंच के घर लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाने पर पकडऩे की बात कही है। इसमें मुख्य आरोपी बुद्ध सिंह पुत्र पूरन सिंह मोगिया 30 निवासी ग्राम मरा थाना पहाडगढ़ जिला मुरैना, अनिल पुत्र मनीराम आदिवासी 22, प्रहलाद पुत्र स्व. डोमू आदिवासी 37, कोमल पुत्र विषम आदिवासी 20 और बलराम उर्फ भूरा पुत्र सुरेश आदिवासी 22 निवासी सभी गोहरा गांव शामिल हैं। इसे लेकर यहां राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ के जिला मुख्यालय स्थित निवास पर पहुंचे आदिवासी परिजनों ने थाना गोवर्धन के थाना प्रभारी की शिकायत की और कहा कि थानेदार ने हमारे कुछ लड़कों को झूठे केस में फंसाकर अंदर कर दिया है।

इस पर तुरंत ही मौके पर आदिवासियों को समझाईश देते हुए राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने इन आदिवासियों को आश्वस्त किया कि मैं मामले की तह तक जाऊंगा। यदि मामला झूठा निकला तो थानेदार को थाने पर नहीं रहने दूंगा। राज्यमंत्री धाकड़ का कहना है कि आदिवासियों ने गोवर्धन थाना प्रभारी के द्वारा चार आदिवासी युवकों पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की शिकायत दर्ज कराई है और बताया कि चारों आदिवासी युवक खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान गोवर्धन थाना प्रभारी रघुवीर सिंह धाकड़ आकर चारों युवकों को उठाकर अपने साथ ले गए और रात के समय उन पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया था। थाना प्रभारी से जब पूछा गया तो थाना प्रभारी का कहना था कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है।

इनका कहना है-
मेरे क्षेत्र का आदिवासी डकैत नहीं है, पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की बारीकी से जांच करवाएंगे। ऐसे में अगर चारों आदिवासी युवक जांच में निर्दोष पाए गए तो वह गोवर्धन थाने के थानेदार को थाने में नहीं रहने दूंगा।
सुरेश रांठखेड़ा
पीब्डल्यूडी, राज्यमंत्री

No comments:

Post a Comment