Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, January 29, 2023

समाजसेवा और सामाजिक कार्यों की अमिट पहचान है जेसीआई डायनामिक : राज्य मंत्री प्रहलाद भारती



व्यक्तित्व विकास निखारने की कार्यशाला है जेसीआई : राष्ट्रीय ट्रेनर अनुपम तिवारी

समाजसेवी संस्था जेसीआई डायनामिक का शपथ ग्रहण एवं पुरुस्कार वितरण समारोह संपन्न

शिवपुरी-जब भी कभी पीड़ित मानवता पर कोई आंच या तकलीफ आती है तब ऐसे हालातो में वह समाजसेवी संस्थाएं ही होती है जो ना केवल भूखे को भोजन कराती है बल्कि उनके स्वास्थ्य से लेकर उनकी देखभाल तक का जिम्मा भी उठा लेती है ऐसी ही पीड़ित मानवता की सेवा मां अग्रणीय संस्था है जेसीआई डायनामिक जो ना केवल नाम से ही डायनामिक है बल्कि अपने सेवा कार्यों से भी वह अपने सेवा के भाव को प्रदर्शित करती है यही वजह है कि संस्था की निवृतमान अध्यक्ष किरण उप्पल को अपने इन्ही समाजसेवा कार्यों में अग्रणीय रहने के लिए संस्था का सर्वोच्च पुरुस्कार मिला और अब नई जिम्मेदारी नवीन अध्यक्ष के रूप में अनु मित्तल पर है और हमे विश्वास है कि यह वर्ष 2023 का सफल कार्यकाल भी अपने सेवा कार्यों की अमिट पहचान छोड़ेगा और अग्रणीय कार्य करते हुए पीड़ित मानव सेवा के लिए तत्पर रहेगा। उक्त उद्गार व्यक्त किए पूर्व विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री प्रहलाद भारती ने स्थानीय नक्षत्र मैरिज गार्डन में समाजसेवी संस्था जेसीआई डायनामिक शिवपुरी के वर्ष 2023 की नवीन कार्यकारणी के शपथ ग्रहण एवं पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। 

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय मेंटर जेसी अनुपम तिवारी,  जोन प्रेसिडेंट मनोज चौरसिया, जोन वॉयस प्रेसेडिंट ओथ ऑफिसर शपथ अधिकारी अम्रता शर्मा, जॉन मेंटोर पीजेडपी अजय शर्मा, जॉन वाइस प्रेसिडेंट जेसी आनंद मिश्रा, जॉन कोऑर्डिनेटर जेसी स्वराज गुप्ता, जॉन कोऑर्डिनेटर जेसी सुनीता खत्री, संस्थापक डॉ श्रीमती सुषमा पांडे, कार्यक्रम संयोजक शैलजा शर्मा, कॉर्डिनेटर आनंद शर्मा, अजय कुमार सहित निवृतमान अध्यक्ष श्रीमती किरण उप्पल, निवृतमान सचिव व नवीन अध्यक्ष श्रीमती अनु मित्तल, नवीन सचिव श्रीमती कविता अरोरा मंचासीन रही। कार्यक्रम का संचालन अंकित सक्सैना ने जबकि आभार प्रदर्शन नवीन सचिव श्रीमती कविता अरोरा के द्वारा व्यक्त किया गया।

निवृत्तमान अध्यक्ष ने दिया प्रतिवेदन, नवीन अध्यक्ष ने बताई वर्ष 2023 की कार्य योजना
सदन में 2022 के अध्यक्ष जेसी किरण उप्पल जी द्वारा स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन दिया गया और जेड बीपी जेसी अमृता शर्मा जी द्वारा नवीन अध्यक्ष जैसी अनु मित्तल को शपथ दिलाई गई।  इसके साथ ही नवीन अध्यक्ष द्वारा बोर्ड कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। नेशनल ट्रेनर अनुपम तिवारी द्वारा सभी मेंबर्स को जेसीआई से जुड़ी कई जानकारियां दी गई लॉट्स के बारे में बताया गया और सभी मेंबर्स का उत्साहवर्धन किया जेड पी  मनोज चौरसिया जी द्वारा नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में अध्यक्षीय प्रतिवेदन के रूप में निवृतमान अध्यक्ष किरण उप्पल ने किए गए कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया तो वही नव निर्वाचित अध्यक्ष अनु मित्तल के द्वारा अपने वर्ष 2023 में किए जाने भविष्य के सेवा कार्यों की रूपरेखा को बताया साथ ही एक स्थाई प्रोजेक्ट कों करने का लक्ष्य तय किया गया। जिस पर उपस्थित सदन के द्वारा इस अभिनव पहल को लेकर तालियों को गडग़ड़ाहट के साथ अध्यक्ष अनु मित्तल का अभिवादन किया गया।

इनकी रही उपस्थिति
इस कार्यक्रम में फाउंडर प्रेसिडेंट  जेसी सुषमा पांडे, आईपीपी जेसी किरण उप्पल, अध्यक्ष जेसी अनु मित्तल, सचिव जेसी कविता अरोरा, कोषाध्यक्ष जेसी शैलजा शर्मा, जेसी वर्षा जैन, जेसी मोनिका तोमर, जेसी मीना दुबे, जेसी ज्योति त्रिवेदी, जेसी पिंकी गोस्वामी, जेसी सोनलता गॉड, जेसी शिल्पा दुबे, जेसी कविता धाकड़, जेसी कंचन बुगड़ा, जेसी रानी जैन, जेसी नीलम गर्ग, जेसी मंजू शाक्य, जेसी सीमा वर्मा, जेसी बीना गोलियां, जेसी रेनू अवस्थी, जेसी नीलू शुक्ला, जेसी ऋतु चान्ना, जेसी दीपा चौधरी, जेसी आशना हरियाणी, जेसी मीना तोमर, जेसी अंकिता वैश्य आदि सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment