---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 16, 2023

जानकी सेना की अनूठी पहल: नगरपालिका सफाईकर्मियों को तिलक लगाकर ससम्मान भेंट किये कंबल




जानकी सेना का  आठवां ससम्मान वस्त्र वितरण समारोह गरिमामय ढंग से संपन्न

जानकी सेना संगठन इस बार सेवार्थ सप्ताह के रूप में मना रहा है वार्षिक अधिवेशन 2023

शिवपुरी। जानकी सेना संगठन द्वारा पिछले 8 वर्षों से लगातार वार्षिक अधिवेशन धूमधाम से मनाया जाता है। जिसमें ससम्मान वस्त्र वितरण का कार्य जानकी सेना संगठन के सभी सदस्यों द्वारा किया जाता है। इस बार यह कार्यक्रम नगरपालिका प्रांगण मैं गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ। इस बार जानकी सेना  संगठन सेवार्थ सप्ताह के रूप में अधिवेशन को मना रहा है इसी क्रम में सर्वप्रथम नगर पालिका प्रांगण में सभी सफाई कर्मियों को तिलक लगाकर ससम्मान कंबल भेंट किए गए। 

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं सीएमओ केएस सगर के विशिष्ट आतिथ्य में एक भव्य विशाल कार्यक्रम यहां आयोजित किया गया जिसमें जानकी सेना संगठन के सदस्य भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। यहां पर लगभग 400 से अधिक महिला एवं पुरुष सफाईकर्मियों को ससम्मान तिलक लगाकर गर्म कंबल भेंट किए गए। वही जानकी सेना संगठन की महिला इकाई ने महिला सफाई कर्मियों को टीका कर ससम्मान कंबल भेंट किए। वही नगरपालिका के मैट और दरोगाओं को भी शॉल श्रीफल भेंट कर शहर में साफ स्वच्छता रखने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि जानकी सेना संगठन द्वारा यह एक अभूतपूर्व अनूठी पहल की गई है हम सभी इसका सम्मान करते हैं और भविष्य में भी इसी तरह की सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। संगठन के राष्ट्रीय संयोजक बृजेश सिंह तोमर ने नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ समेत समस्त सफाई कर्मियों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। वहीं इसी क्रम में दूसरे दिन एमडी गुर्जर पार्षद के कार्यक्षेत्र करौंदी में जाकर आदिवासी बस्ती में भाइयों बहनों को कंबल वितरित किए गए। तत्पश्चात पड़ोरा पर स्थित एमबीआर पार्किंग में गरीब निस्सहाय लोगों को खिचड़ी लड्डू फल बिस्किट आदि वितरित किए गये।  

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने बताया कि हमारे संगठन की परंपरा रही है कि हम प्रतिवर्ष गरीब निस्सहाय आदिवासी भाइयों बहनों को सम्मान के साथ वस्त्र वितरण करते हैं। इस बार हम अपना वार्षिक अधिवेशन सेवार्थ सप्ताह के रूप में मना रहे हैं, इसमें हम पूरे 1 हफ्ते तक जरूरतमंद एवं सम्मान के अधिकारी लोगों के पास पहुंचकर उनकी ससम्मान सेवा करने का कार्य करेंगे। 

इसी क्रम में इस बार हमारे द्वारा नगरपालिका के सफाई कर्मियों जिनकी मेहनत के दम पर हम आप साफ स्वच्छ शहर की परिकल्पना कर पाते हैं उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा करौदी कॉलोनी की आदिवासी बस्ती में भी गर्म कंबल वितरण किए गए हमारे द्वारा अभी तक कुल 1650 कंबल वितरण किए गए हैं हम नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा एवं सीएमओ साहब श्री केएस सगर का धन्यवाद प्रेषित करते हैं और भविष्य में भी आपसे इसी तरह के सहयोगात्मक रवैये की आशा रखते हैं। आपको बता दें कि जानकी सेना संगठन लगातार कई सेवा प्रकल्प चला रहा है जिनमें अभी साइकिल अभियान और जेएसएस सुंदरकांड विद्यालय का शुभारंभ किया गया है।

अति सक्रिय महिला इकाई है संगठन की नींव

जानकी सेना संगठन द्वारा चलाए जा रहे इस सेवा सप्ताह के रूप में मनाए जा रहे अधिवेशन 2023 के दौरान महिला इकाई भी पूरी तरह सक्रीय दिखाई दे रही है, नगरपालिका प्रांगण में महिला सदस्यों द्वारा महिला सफाईकर्मियों को टीका कर ससम्मान रूप से उन्हें कंबल भेंट किए गए थे इसी क्रम में 16 जनवरी को संगठन की महिला इकाई ने मनियर फतेहपुर क्षेत्र में गरीब असहाय लोगों को कंबल और गर्म वस्त्र भेंट कर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी। संगठन की जिला अध्यक्ष रंजना पचौरी एवं नगर अध्यक्ष लक्ष्मी गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि जानकी सेना संगठन लगातार महिलाओं के हितों में काम करता है चाहे हम बात प्रतिवर्ष निशुल्क दिए जा रहे सिलाई कढ़ाई बुनाई प्रशिक्षण शिविर की करें चाहे प्रति मंगलवार को होने वाले महिला भजन मंडल की हमने सदैव महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का मार्गदर्शन दिखाया है क्योंकि जानकी सेना संगठन हमें इस बात की प्रेरणा देता है कि संगठन सदैव महिला को प्राथमिकता देता है,और यही कारण है कि आज महिलाएं बड़ी मात्रा में जान की सेना संगठन का हिस्सा बनी हुई है। हमारे द्वारा सेवार्थ सप्ताह के दौरान रोजाना गरीब बस्ती में जाकर गर्म वस्त्र,कंबल, खिचड़ी, बिस्कुट, लड्डू इत्यादि वितरण कर मुरझाए हुए चेहरों पर मुस्कान बिखेरने का काम किया जा रहा है जो हमें भी आत्मसंतुष्टि देता है।

No comments:

Post a Comment