जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा द्वारा शास.महाविद्यालय परिसर में किया आयोजनशिवपुरी-जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में 'युवाओं में नशे की प्रवृत्ति कितनी घातकÓ विषय पर जेसीआई स्वर्णा के तत्वाधान में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में जेसीआई स्वर्णा की अध्यक्ष प्रियंका शिवहरे, सेक्रेटरी नीतू जैन, महाविद्यालय परिवार की ओर से जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अमित भार्गव, प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.यू.सी.गुप्ता, प्रोफेसर वीरेंद्र कौशल, जेसीआई स्वर्णा की अन्य महिला सदस्य तथा 200 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो.वीरेन्द्र कौशल द्वारा विभिन्न प्रकार की मादक द्रव्य पदार्थों का उल्लेख किया और उनके समाज पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जेसीआई के अध्यक्ष प्रियंका शिवहरे द्वारा जेसीआई की संगठन एवं कार्य प्रणाली से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम के द्वारा नशे की प्रवृत्ति कितनी घातक विषय पर बच्चों द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम के अंत में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण भी किया गया।
No comments:
Post a Comment