ब्याज के बोझ तले दबी विधवा पहुंची कलेक्टर की चौखट परशिवपुरी-जिले के पिछोर कस्बे में रहने वाली एक विधवा महिला आज कलेक्टर कार्यालय पहुंची उसने बताया कि उसके पति के नाम जो जमीन थी उसे बेचकर उसने पैसा इक_ा किया और बैंक में जमा कर दिया जब बेटी की शादी की बारी आई तो बैंक ने एकमुश्त जमा रकम देने से मना कर दिया तो उसने कर्ज लेकर अपनी बेटी की शादी की लेकिन बैंक अभी भी उसकी जमा रकम बैंक से नहीं निकाल रहा है जबकि बैंक में उसके लगभग साढ़े चार लाख रुपए जमा हैं। कर्जदारों से लिए पैसे पर लगातार ब्याज बड़ता जा रहा है। कर्जदार अपने पैसा और ब्याज के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं।
कलक्ट्रोट पहुंची विधवा विमला पाल पत्नि स्व. प्रकाश पाल निवासी डाक बंगला पिछोर ने बताया की उसका पिछोर के सहकारी बैंक में बचत खाता है जिसका क्रमांक 672058048719 है। उक्त खाते में प्रार्थिया के लगभग 3 लाख 84 हजार रुपए जमा हैं। प्रार्थिया विधवा महिला है और प्रार्थिया के पास आय का कोई साधन नहीं है साथ ही घर में कोई कमाने वाला नहीं है। प्रार्थिया ने कर्जा लेकर अपनी बेटी की शादी की थी, प्रार्थिया ने शादी में जिन लोगों से कर्जा लिया था वे लोग प्रार्थिया पर लगातार दबाव बना रहे हैं।
प्रार्थिया जब बैंक जाती है तो बैंक मात्र 1 से 2 हजार रुपए ही निकालते हैं तथा फिर 15 दिन बाद आने की कहकर प्रार्थिया को लौटा देते हैं। प्रार्थिया विधवा महिला है और उसे बार बार बैंक के चक्कर लगाने में काफी परेशानी का सामना करना प? रहा है। यदि प्रार्थिया को समय अपने बैंक खाते में जमा राशि में 2 लाख रुपए नहीं मिले तो कर्जदारों से लिए गए पैसे पर ब्याज ब?ता चला गया। इसी प्रकार प्रार्थिया की पुत्री जिसकी शादी की थी उसके खाते में भी लगभग डे? लाख रुपए जमा हैं। इस खाते से भी प्रार्थिया को पैसों को आहरण करना है। प्रार्थिया ने उक्त राशि बेटी की शादी के लिए जमीन बेचने के बाद जमा कराई थी।
No comments:
Post a Comment