Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, January 8, 2023

शिवपुरी ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन अध्यक्ष सूबेदार सिंह मुन्नाराजा को पुन: एआईएमटीसी का जिला प्रमुख बनाया






ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस(एआईएमटीसी) की वार्षिक कार्यकारिणी बैठक आयोजित, ट्रांसपोर्ट साथियों ने दी बधाईयां

शिवपुरी-ट्रक ट्रांसपोर्ट हितों की रक्षा कर अग्रणीय रूप से कार्य करने वाला देश की शीर्ष ट्रांसपोर्ट संगठन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) नई दिल्ली के द्वारा शिवपुरी ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष सूबेदार सिंह कुशवाह (मुन्नाराजा) को पुन: संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमृत लाल मदान ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के मार्गदर्शन एआईएमटीसी यूनिट एम.प्र. में शिवपुरी जिला प्रमुख (डिस्ट्रीक्ट हेड) के पद पर मनोनीत किया गया है। 

यह मनोनयन स्थानीय होटल उदयविलास पैलेस में आयोजित वार्षिक कार्यकारिणी की बैठक में संगठन के पूर्व उपाध्यक्ष बेस्ट जोन विजय कालरा एवं प्रदेश प्रमुख मप्र राकेश तिवारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संगठन के द्वारा पुन: मनोनयन पर सूबेदार ङ्क्षसह कुशवाह ने समस्त एआईएमटीसी के पदाधिकारी व सदस्यों सहित अपनी जिला कार्यकारिणी के प्रति आभार व्यक्त किया गया कि उन्होंने कदम ताल रहकर मुझे नई ऊर्जा प्रदान की और एक बार पुन: संगठन की यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई। 

इस के साथ ही प्रदेश प्रमुख राकेश तिवारी के द्वारा सूबेदार सिंह के पूर्व के कार्यकाल के कार्यों को भी बताया गया जिसमें कोरोना काल के हालातों में भी किस प्रकार से एआईएमटीसी ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया साथ ही शिवपुरी में ट्रांसपोर्टरों के लिए व्यापारी संबंधी आने वाली परेशानियों का भी समाधान किया, हम आशा व्यक्त करते है कि एक बार फिर से सूबेदार सिंह कुशवाह संगठन को साथ लेकर चलेंगें और परिवहन सेवा के क्षेत्र में आप अपना कार्य करते रहे और अपने प्रयासों को उचित दिशा में कारगर करते हुए आप निरंतर नई ऊँचाइयाँ छूते रहे साथ ही संगठन के उद्देश्यों को नये आयाम प्रदान करने में अपना उल्लेखनीय योगदान दें। 

इस मनोनयन पर एआईएमटीसी के संरक्षक सुरेश सिंह सिकरवार, मुकेश शुक्ला, रमेश सचदेवा, हृदेश सचदेवा, बंटी राठौर, शहीद भाई, राकेश गुप्ता, दिलीप सिंह सिसौदिया, रामसिंह सिसौदिया, गोपाल शेजवार, वंश सिसौदिया, धर्मवीर तोमर, चन्द्रकुमार जैन, शाहिद मोहम्मद ने बधाईयां देते हुए माल्यार्पण कर शुभकामनाऐं दी।

No comments:

Post a Comment