Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, January 4, 2023

जेसीआई डायनेमिक संस्था के द्वारा सर्दी के मौसम में नवजात शिशुओं को बांटे गरम वस्त्र



वर्ष 2023 की नव नियुक्त जेसीआई अध्यक्षा श्रीमती अनु मित्तल ने सेवा कार्यो से की सेवा कार्यकाल की शुरूआत

श्विपुरी- समाजसेवी संस्था जेसीआई डायनेमिक संस्था की नव नियुक्त अध्यक्षा श्रीमती अनु मित्तल के द्वारा अपने सेवा कार्यकाल की शुरूआत जिला चिकित्सालय के प्रसूता कक्ष में पहुंचकर वहां मौजूद नवजात शिशुओं को सर्दी से बचाव हेतु गरम वस्त्रों का वितरण करते हुए की गई। इस दौरान वह अपनी समस्त जेसीआई पदाधिकारी व सदस्यों के साथ मिलकर मंगलम भवन परिसर भी पहुंची जहां वृद्धजनों की सेवा करते हुए उन्हें भी सर्दी से बचाव हेतु गरम कंबल व फलों का वितरण किया गया। जेसीआई डायनेमिक संस्था की अध्यक्षा श्रीमती अनु मित्तल ने अपने सेवा कार्यकाल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023 के लिए उन्हें यह महती जिम्मेदारी मिली है और वह अपनी समस्त पदाधिकारी व सदस्य साथियों के साथ मिलकर जनसेवा और मानसेवा के कार्यों की अमिट छाप छोड़ेगी साथ ही अपने पूर्व के अध्यक्षीय कार्यकाल के अनुभवों के माध्यम से भी सेवा के कार्यों को पूर्ण करेंगें। 

इन सेवा कार्यों की शुरूआत जिस तरह से सर्दी का मौसम बढ़ रहा है उसे देखते हुए जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक द्वारा जिला चिकित्सालय में मौजूद छोटे बच्चों को एवं नवजात शिशु को गर्म कपड़े एवं कंबल वितरित करते हुए की गई, इसके पश्चात संस्था के द्वारा वृद्ध आश्रम मंगलम में भी जाकर डायनेमिक टीम द्वारा कंबल एवं फल वितरित किए गए और वृद्ध आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों से उनकी अन्य जरूरतों के बारे में भी जानकारी ली गई। कार्यक्रम में डायनामिक की फाउंडर प्रेसिडेंट जेसी डॉ सुषमा पांडे, आईपीपी जेसी किरण उप्पल, अध्यक्ष जेसी अनु मित्तल, सचिव जेसी कविता अरोरा, वाइस प्रेसिडेंट ट्रेनिंग जेसी मीना दुबे, वाइस प्रेसिडेंट प्रोग्राम जेसी ज्योति त्रिवेदी, वाइस प्रेसिडेंट पीआर मार्केटिंग जेसी शिल्पा दुबे, जेजे विंग चेयर पर्सन एवं प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर जैसी शैलजा शर्मा, ग्रीटिंग चेयर पर्सन जैसी मंजू शाक्य, प्रयास कोऑर्डिनेटर जेसी सीमा वर्मा एवं जे सी कविता धाकड़, जेसी सोनलता गॉड़, जेसी अंकिता गर्ग उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment