शिवपुरी-शहर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की टोर्च यात्रा का भव्य स्वागत कार्यक्रम स्थानीय माधवचौक चौराहे पर शिवपुरी पेडलर्स ग्रुप के द्वारा किया गया। यहां पेडलर्स ग्रुप के सदस्यों अमित जैन टिंकल, दीपक गोयल, धीरज उप्पल, विकास अग्रवाल, अमित शिवहरे, पिन्कू भाई, चिरोंजीलाल धाकड़, टीटू जैन, गिर्राज सिंघल, मनीष जैन मावा वाले आदि सहित अन्य सदस्यों ने पुष्पवर्षा करते हुए फलों का वितरण कर इस टार्च यात्रा का स्वागत किया। यहां जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे भी मौजूद रहे जिन्होंने इस स्वागत के प्रति आभार व्यक्त किया। बता दें कि पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में साईक्ििलंग अभियान को गति प्रदान करने के लिए पैडलर्स ग्रुप बनाया गया है जो प्रति रविवार को शहर के दूर-दराज इलाकों में जाकर साईक्ििलंग के माध्यम से लोगों को साईकिल चलाने के लिए प्रेरित करते है। यह पैडलर्स ग्रुप ग्वालियर, सेसई, पड़ौरा, सुरवायागढ़ी सहित अनेकों स्थानों तक साईकिल चलाते है।
शिवपुरी-शहर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की टोर्च यात्रा का भव्य स्वागत कार्यक्रम स्थानीय माधवचौक चौराहे पर शिवपुरी पेडलर्स ग्रुप के द्वारा किया गया। यहां पेडलर्स ग्रुप के सदस्यों अमित जैन टिंकल, दीपक गोयल, धीरज उप्पल, विकास अग्रवाल, अमित शिवहरे, पिन्कू भाई, चिरोंजीलाल धाकड़, टीटू जैन, गिर्राज सिंघल, मनीष जैन मावा वाले आदि सहित अन्य सदस्यों ने पुष्पवर्षा करते हुए फलों का वितरण कर इस टार्च यात्रा का स्वागत किया। यहां जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे भी मौजूद रहे जिन्होंने इस स्वागत के प्रति आभार व्यक्त किया। बता दें कि पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में साईक्ििलंग अभियान को गति प्रदान करने के लिए पैडलर्स ग्रुप बनाया गया है जो प्रति रविवार को शहर के दूर-दराज इलाकों में जाकर साईक्ििलंग के माध्यम से लोगों को साईकिल चलाने के लिए प्रेरित करते है। यह पैडलर्स ग्रुप ग्वालियर, सेसई, पड़ौरा, सुरवायागढ़ी सहित अनेकों स्थानों तक साईकिल चलाते है।
No comments:
Post a Comment