सीएमएचओ को सांैपा ज्वाईनिंग पत्रशिवपुरी-संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा पिछले 20 दिनों से प्रदेश स्तर पर की जा रही हड़ताल आज मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एक माह में सभी मांगों को पूर्ण किए जाने के आश्वासन के बाद समाप्त हो गई। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विवेक पचौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले 32000 कर्मचारी मध्यप्रदेश में अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत थे जिसमें प्रथम मांग संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए अथवा नियमित कर्मचारियों के मानदेय का 90त्न भुगतान किया जाए तथा दूसरी मांग जिन साथियों को संविदा से हटाकर आउटसोर्स किया गया है उनकी संविदा में बहाली की जाए।
श्री पचौरी ने बताया कि मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी सहित अतिरिक्त प्रमुख सचिव एवं मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा सभी मांगों को पूर्ण करने के लिए एक महा के समय की मांग की गई। जिस पर सर्व सहमति से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा 1 माह का समय देते हुए हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। यदि शासन स्तर से 1 माह के अंतर्गत कार्रवाई पूर्ण नहीं की गई तो पुणे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल की ओर अग्रसर होंगे। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आज शिवपुरी जिले के मुख्य चिकन स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन सहित समस्त विकासखंड मैं अपनी उपस्थिति दोपहर बाद प्रस्तुत कर दी।
No comments:
Post a Comment