Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, January 5, 2023

श्रीसम्मेद शिखर को बचाने आगे आया बार एसोसिएशन



जैन समाज के साथ मिलकर अधिवक्ताओं ने खुले मंच से श्रीसम्मेद शिखर की पवित्रता बचाने का किया आह्वान

मुनिश्री सुज्ञेय सागर जी महाराज का स्मरण कर कराऐंगें आधा सैकड़ा लोग मुंडन

शिवपुरी-जैन समाज की धार्मिक आस्था का केन्द्र श्रीसम्मेद शिखर की पवित्रता को बचाने के लिए शहर के माधवचौक चौराहे पर आयोजित अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का शुक्रवार को चौथा दिन रहा। इस दिन जिला बार एसोसिएशन के द्वारा आगे आकर जैन समाज के द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को समर्थन प्रदान किया और अपने वक्तव्यों के माध्यम से झारखण्ड सरकार से आह्वान किया कि वह जैन समाज के 20वें तीर्थकर के रूप में ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्रीसम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल की बजाए धार्मिक स्थान ही बना रहने दें, अन्यथा पूरा प्रदेश ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश भर में बार एसेसिएशन भी जैन समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर इस धार्मिक आस्था की लड़ाई लडऩे को बाध्य होगा। 

इस दौरान वरिष्ठ अभिभाषक विजय तिवारी सहित बार एसेसिएशन के अध्यक्ष एड.शैलेन्द्र समाधिया, एड.संजीव बिलैया, एड.विवेक जैन, एड.सनी जैन सहित करीब आधा सैकड़ा बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्यगण जैन समाज के द्वारा श्रीसम्मेद शिखर बचाने के आह्वान में शामिल हुए। आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का सफल संचालन माणिक जैन ने किया जबकि मिल रहे विभिन्न संगठनों के सहयोग के प्रति महेन्द्र जैन भैय्यन के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस प्रदर्शन में पूर्व विधायक देवेन्द्र जैन, रामदयाल जैन, तेजमल सांखला, सौरभ जैन, पवन सिंघल, पदम जैन, मनीष जैन मावा वाले अध्यक्ष वात्सल्य समूह, संजीव जैन, विनोद जैन, टीटू जैन आदि सहित सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद रहे।


महिला संगठन भी धरना प्रदर्शन में हुई शामिल
श्रीसम्मेद शिखर को पवित्र स्थल घोषित करने को लेकर महिला संगठनों ने भी भाग लिया जिसमें महिला जागृति मंच से श्रीमती सरोज जैन, ऐरादेवी महिला मंडल से श्रीमती ममता जैन, श्रीमती मंजू जैन, त्रिशला महिला मंडल से श्रीमती कल्पना जैन, राजकुमारी जैन, पारस महिला मंडल से श्रीमती काजल जैन, वीर महिला मंडल से श्रीमती कुसुम जैन, शिमला जैन, विमर्श महिला मंडल से श्रीमती मीरा जैन, विराज जैन, पाठशाला परिवार से अनामिका जैन सहित हैप्पी ग्रुप, राजुल महिला मंडल आदि संगठनो की महिला सदस्य शामिल रही।

मुनि श्री 108 सुज्ञेय सागर जी महाराज की समाधि से जैन समाज में रोष, आज विरोध स्वरूप कराऐंगें सामूहिक मुंडन

केंद्र सरकार द्वारा शाश्वत तीर्थराज सिद्धक्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में पिछले 10 दिन से सांगानेर जयपुर में आमरण अनशन कर रहे परम पूज्य मुनि श्री 108 सुज्ञेय सागर जी महाराज जी की समाधि मंगलवार को हो गयी है जिससे जैन समाज में भारी रोष व्याप्त हो गया है और वह इस गूंगी बहरी सरकार की आँखें खोलने के लिए जैन समाज के अनेक सदस्य आज 6 जनवरी शुक्रवार को शिवपुरी में चल रहे धरना स्थल माधव चौक शिवपुरी पर सामूहिक रूप से बड़ी संख्या में मुंडन कराएंगे।

No comments:

Post a Comment