Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, January 5, 2023

ठंड से ठिठुर रहे एक सैकड़ा आदिवासी बच्चो को, गर्म कपड़े करके स्थापना दिवस मनाया


शिवपुरी।
कड़कड़ाती ठंड में गरीबों के लिए शक्तिशाली महिला संगठन द्वारा अपने स्थापना दिवस पर 100 आदिवासी बच्चो को गर्म सूट, गर्म टोपी पहनाकर मनाया। प्रोग्राम संयोजक रवि गोयल ने बताया की कड़कड़ाती ठंड में गरीबों के लिए संस्था द्वारा अपने स्थापना दिवस पर  पर नए ऊनी व गर्म कपड़े जिसमे गर्म केप भी थे वो पहनाए साथ ही समाज के अन्य लोगो से अपील की आप भी गर्म कपड़े कलेक्शन करके इन गांव मे दे सकते है आज पतारा आदिवासी बस्ती में  बच्चों के लिए दान की 100 ऊनी कैप एवम गर्म सूट प्रदान किया ने प्रमोद गायन ने बताया कि जरूरतमंद बच्चे इस भयानक सर्दी में बगैर गर्म कपड़े एवम कैप के घूमते हैं, जो उनकी सेहत के लिए सही नहीं है। इसके साथ ही अपने परिवार के कुछ पुराने गर्म कपड़े भी दिए हैं। उन्होंने बताया कि जब मुझे इस मुहिम के बारे में पता चला तो लगा कि हम जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं। काफी राहत मिलेगी। इस राहत के लिए ही हम कपड़े दे रहे है। हम अपने साथ बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों के लिए कपड़े देने आए हैं। प्रोग्राम में स्कूल के टीचर, आगानवाड़ी करकर्ता ने सहयोग प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment