Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 31, 2023

तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन


ग्वालियर की टीम ने मुरैना को हराकर जीता विजयी खिताब

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के तात्याटोपे खेल मैदान (पोलोग्राउंड) में चल रही तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच के साथ ही समापन हो गया। फाइनल में ग्वालियर की टीम ने मुरैना को हराकर विजेता की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। समापन कार्यकम के मुख्य अतिथि आईटीबीपी शिवपुरी के कमांडेंट मनोज सचान  मौजूद रहे।

मातृभूमि युगनिर्माण सेवा समिति की ओर से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बीते 28 जनवरी से शुरू हुआ, जिसमें मुरैना जिला, मुरैना कारपोरेशन, ग्वालियर जिला, भिंड जिला, भिंड कारपोरेशन, जीएसडब्ल्यूवाई शिवपुरी स्टेडियम, ठकुरपुरा, नरवर, करैरा लंगूरी, गुना, बैराड़ शिवपुरी की टीमो ंके बीच लीग मैच खेले गए। इन मैचों में अपनी प्रतिद्वंदी टीमों को हराकर ग्वालियर, मुरैना व भिंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं। सेमीफाइनल के बाद फाइनल में पहुंची ग्वालियर व मुरैना की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें ग्वालियर ने मुरैना को 19-&5 के अंतर यानि 16 प्वाइंट से ग्वालियर ने जीत लिया। 

इस तरह विजेता ग्वालियर एवं उपविजेता मुरैना की टीम रही। वहीं नियमानुसार सेमीफाइनल में जीतने वाली भिंड जिला एवं भिंड कारपोरेशन को क्रमश: तीसरा व चौथा स्थान मिला। यहां ग्वालियर की विजेता टीम को &1 हजार रुपए व ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता मुरैना टीम को 21 हजार रुपए व ट्रॉफी दी गई। तीसरे व चोथे नंबर पर रही टीमों को 5500-5500 रुपए की राशि दी गई। पुरुस्कार प्रदान करने वालों में अवधेश शिवहरे, सचिदानंद गिरी गोस्वामी,नम्रता गौतम जेसीआई अध्यक्ष, श्रीमती शशि शर्मा, सिद्धांत सिंह सेंगर, केसर सिंह गुरुद्वारा प्रबंध समिति के पदाधिकारी और साथ ही गुरुसेवक रंधावा वीरेंद्र माझी प्रफुल्ल सोनी ,जितेंद्र मांझी दीपक कुमार,गौरव शर्मा, देवेंद्र माहोर, रिंकू शाक्य,रितेश पाराशर भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment