शिवपुरी-क्रिकेट के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करने और ग्रामीण क्षेत्र क्रिकेट की प्रतिभाओं को निखारने के लिए श्री सिद्धेश्वर क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट छतपुर (आसपुर) के तत्वाधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। क्रिकेट टूर्नामेंट शुभारंभ के पूर्व धाय महादेव के मुख्य महंत के देवलोक गमन पर उनकी आत्मशांति एवं आर्शीवाद हेतु उपस्थितजनों के द्वारा 02 मिनिट का मौन धारण कर शांति प्रार्थना की गई तत्पश्चात टूर्नामेंट का शुभारंभ समाजसेवी अमन राकेश गुप्ता के मुख्यातिथ्य में किया गया जिन्होंने सर्वप्रथम क्रिकेट पिच का अवलोकन किया और स्टम्पों पर हल्दी तिलक लगाकर क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने आई टीमों का परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें क्रिकेट के खेल में अनुशासन के रूप में खेलने का आह़्वान किया।
इस दौरान ग्राम छतपुर(आसपुर)में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट सीपीएल लीग का शुभारंभ शिवपुरी विधानसभा के युवा समाजसेवी भैया अमन राकेश गुप्ता ने किया और टूर्नामेट के पहले मुकाबले में क्रिकेट टीम उमरीकला ब खोड़ की टीमों के बीच प्रतियोगिता का पहला मैच खेला गया। इस टूर्नामेंट को आयोजित करने में वीरू परिहार के द्वारा भव्य टूर्नामेंट का आयोजन करना रह जिसे उपस्थित सभी क्रिकेट खिलाडिय़ों के द्वारा सराहा गया। इस शुभारंभ कार्यक्रम में मदन शाहू सरपंच (आसपुर),चन्द्र प्रताप सिंह लोधी, नंदगांव सरपंच आमिर खान, शिशुपाल परिहार, मनोज लोधी, शुभम गोयल, रितिक गर्ग (भटनावर वाले), शिवाजी राजा, हिमांशु लोधी, प्रसन्न बंसल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment