Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 3, 2023

अभा क्षत्रिय महासभा नरवर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करेंगी


शिवपुरी-
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक सीरवांस खेड़ी में नित्यानंद सरकार धाम पर विगत दिवस सम्पन्न हुई जिसमें समाज हित में महत्व पूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें प्रमुख रूप से नरवर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया गया। नगर परिषद नरवर में कई वर्ष पहले प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प पारित किया जा चुका है स्थल का नाम करण करके बोर्ड लगाया जा चुका है परन्तु प्रतिमा अभी तक स्थापित नहीं हो सकी है। इस पर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रतिमा शीघ्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया। 

इसी के साथ ही तोमर होटल सतनवाडा के संचालक मेहताव सिंह तोमर द्वारा क्षत्रिय महासभा के लिए भवन बनाने हेतु नवीन प्रस्तावित कलेक्ट्रेट भवन के पास पाँच हजार वर्ग फुट जमीन दान देने की घोषणा की गयी, जिसकी पूरे समाज ने प्रशंसा कर उनका अभिनन्दन किया गया। इसके साथ ही विभिन्न समितिया गठित करने नशा मुक्त हेतु कार्यक्रम महिला शशक्तिकरण विवाह योग्य युवक युवतियों की परिचय पत्रिका प्रकाशित करने आदि निर्णय लिए गए। 

इस अवसर पर सदन सिंह भदौरिया, कुलदीप सिंह तोमर, केपी परमार, बिक्रम राजावत, कुलदीप सिंह गौर, राहुल सिंह भदौरिया को महासभा के दायित्व सौपे गए। क्षत्रिय महासभा द्वारा गोल्ड मेडल लाने वाली मुस्कान शेख का भी अभिनन्दन किया गया। मीटिंग में पूज्य गुरु रघुवीर सिंह गौर का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। अंत में महासभा के युवा अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह परमार गोलू की पुत्री काव्या एवं कुलदीप सिंह राजावत नरेंद्र सिंह भदौरिया का जन्म दिन केक काटकर मनाया गया एवं गोलू द्वारा आयोजित सहभोज में भाग लिया गया। आभार प्रदर्शन महासचिव गजेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment