---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 21, 2023

डिप्टी जनरल मैनेजर श्रीमती भटनागर ने ग्राम हातौद, कोटा पहुंचकर सहरिया परिवारों की स्थिति का लिया जायजा


शिवपुरी-
ट्राइफेड दिल्ली की डिप्टी जनरल मैनेजर श्रीमती सीमा के.भटनागर द्वारा शिवपुरी जिले के तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान शुक्रवार को विकासखंड शिवपुरी के ग्राम हातौद, कोटा में सहरिया परिवारों से चर्चा कर उनकी स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने शिवपुरी स्थित कन्या शिक्षा परिसर शिवपुरी एवं कौशल प्रशिक्षण केन्द्र पीव्हीटीजी का भी निरीक्षण कर प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा की।

भ्रमण के दौरान अनु.जनजाति कल्याण विभाग की उपायुक्त उषा पाठक, जनपद सीईओ, जिला संयोजक महावीर जैन, मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक अरविंद भार्गव और विकासखंड स्तरीय अमला मौजूद रहा।

डिप्टी जनरल मैनेजर श्रीमती भटनागर के द्वारा ग्राम हातौद एवं कोटा के भ्रमण के दौरान स्थानीय आदिवासी महिलाओं से चर्चा कर उनकी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम की स्वास्थ्य व्यवस्था, प्रसव के समय आने वाली एंबूलेंस, महिला प्रजनन दर, मृत्युदर एवं महिला परित्यगता के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। स्थानीय आंगनवा?ी केन्द्र का निरीक्षण किया। आंगनवा?ी कार्यकर्ता एवं सहायिका से टीकाकरण, मिलने वाले पोषण आहार एवं धात्री सहायता आदि के संबंध में आवश्यक चर्चा की। ग्राम हातौद के प्राथमिक शिक्षक दुर्गेश्वरी खा?े एवं माध्यमिक  शिक्षक पातीराम प्रजापति से विद्यालय में छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली शिक्षा के संबंध में पूछा और छात्र-छात्राओं से भी सवाल-जवाब किए। स्कूल पंजी का निरीक्षण किया और छात्र-छात्राओं की संख्या ब?ाने के निर्देश दिए। स्थानीय स्वसहायता समूह की महिलाओं से समूह से जु?ने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति में किस तरह के बदलाव हुए इस संबंध में चर्चा की

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे वृद्धजन जो पात्र है और उन्हें शासन द्वारा दी जाने वाली पेंशन प्राप्त नहीं हो रही है तो शीघ्र पेंशन लाभ दिए जाने के निर्देश दिए। क्षय रोग से घृषित व्यक्ति के संपूर्ण इलाज और सहायता राशि के संबंध चर्चा की। उन्होंने कहा कि शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से मिलना चाहिए। जिससे सीधे हितग्राही को इसका लाभ मिल पाएगा।

कर्नल ढिल्लन के समाधि स्थल पर पहुंचकर किया मार्ल्यापण
ट्राइफेड दिल्ली की डिप्टी जनरल मैनेजर श्रीमती सीमा के.भटनागर द्वारा ग्राम हातोद स्थित कर्नल गुरूबख्श सिंह ढिल्लन के समाधि स्थल पर पहुंची। कर्नल ढिल्लन की समाधि पर माल्यार्पण किया। इसके साथ ही उनके परिजनों से आवश्यक चर्चा की।

कन्या शिक्षा परिसर एवं कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण
ट्राइफेड दिल्ली की डिप्टी जनरल मैनेजर श्रीमती भटनागर द्वारा शिवपुरी पहुंचकर शहर में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या शिक्षा परिसर एवं कौशल प्रशिक्षण केन्द्र पीव्हीटीजी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कम्प्यूटर लैव, अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद कर गणवेश, छात्र-छात्राओं की संख्या आदि के संबंध में जानकारी ली। स्पॉट हॉल एवं कक्षाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कन्या शिक्षा परिसर की गोल्ड मेडलिस्ट छात्राएं शिवानी भिलाला एवं मंजू भिलाला से चर्चा भी की। छात्र-छात्राओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान हॉस्टल अधीक्षिका विजय लक्ष्मी पाठक भी उपस्थित थी।

No comments:

Post a Comment