Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, January 8, 2023

भटनावर चौकी प्रभारी विनोद यादव के द्वारा टपरपुरा गोलीकांड में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार


पिटाई का बदला लेने मारी थी गोली, आरोपी को भेजा जेल

शिवपुरी/पोहरी-जिले पोहरी क्षेत्र की भटनावर चौकी प्रभारी विनोद यादव के द्वारा टपरापुरा गोलीकाण्ड में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया है जहां ना केवल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया बल्कि उसके कब्जे से गोलीकाण्ड में शामिल बंदूक को भी जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में भटनावर चौकी प्रभारी विनोद यादव के द्वारा अपने पुलिस बल के साथ भटनावर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले टपरपुरा में बीते दिनों शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में गोलीकांड की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी धेरिया मोंगिया को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

इस दौरान आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने फरियादी बच्चू आदिवासी से पिटाई का बदला लेने गोली मारी थी। दरअसल बीते दिनों धेरिया मोंगिया ने बच्चू आदिवासी को अपने घर बुला कर शराब पिला कर दो गोली मार दी थी, पीठ और पेट में गोली लगने से बच्चू आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से गोलीकाण्ड में शामिल बंदूक को भी जब्त किया है।

No comments:

Post a Comment