Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, January 8, 2023

पूर्व कांग्रेसी पार्षद के होटल पर पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद, मारपीट, होटल व खड़े वाहनों में की तोडफ़ोड़


परिजनों के साथ की मारपीट, होटल व खड़े वाहनों में की तोडफ़ोड़

शिवपुरी-पुलिस देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे मजेरा गांव के पास एक होटल पर पैसों के लेनदेन को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद अशोक राठौर का मजेरा गांव के रहने वाले एक युवक से विवाद हो गया। विवाद के बाद युवक अपने साथियों के साथ होटल पर फिर पहुंचा और होटल में तोडफ़ोड़ की। इसके बाद होटल संचालक सहित उसके भाई, पिता और अन्य युवक के साथ जमकर मारपीट की। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में धर्मेंद्र राठौर ने बताया कि वह मझेरा गांव के पास फोरलेन हाईवे पर स्थित तम्मना होटल के काउंटर पर बैठा था। इसी दौरान उसका बड़ा भाई अशोक राठौर, पिता शंकर राठौर और एक परिचित इरफान पठान होटल पर बैठे हुए थे। तभी, मझेरा गांव का रहने वाला रंजीत गुर्जर होटल पर सामान लेने आया, जब पैसों की मांग की तो वह बिफर गया और गाली-गलौज करने लगा पैसे न देते हुए जबरदस्ती होटल से लिए सामान को अपने साथ ले गया। 

कुछ देर बाद रंजीत गुर्जर लाठी-डंडों से लैस होकर अपने कुछ साथियों के साथ आया और होटल में तोडफ़ोड़ करने लगा। जब रंजीत और रंजीत के साथियों को रोकने का प्रयास किया तो सभी ने मिलकर मुझे मेरे भाई अशोक राठौर, पिता शंकर राठौर और एक परिचित इरफान पठान के साथ जमकर मारपीट कर दी। रंजीत गुर्जर इतने पर ही नहीं रुका, उसने होटल में जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। साथ ही होटल पर खड़े वाहन के भी शीशे तोड़ दिए। होटल के कैमरों में मारपीट की घटना कैद हुई है। देहात थाना पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर प?ताल शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment