---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 14, 2023

रेल्वे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर सपाक्स पार्टी ने सांसद केपी यादव को सौंपा ज्ञापन


शिवपुरी-
शिवपुरी रेल्वे स्टेशन का नाम महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तात्याटोपे के नाम पर किए जाने को लेकर एक ज्ञापन सपाक्स पार्टी के द्वारा क्षेत्रीय सांसद डॉ.के.पी.यादव को शिवपुरी आगमन के दौरान स्थानीय सर्किट हाउस में दिया गया। यहां सपाक्स पार्टी के जिला  अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह सोलंकी, जिला संयोजक महेन्द्र दुबे, जिला कोषाध्यक्ष सूरज जैन के द्वारा क्षेत्रीय सांसद डा.के.पी.यादव के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि अभी हाल ही में झांसी रेल्वे स्टेशन का नाम 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम पर हुआ है, ऐसे में हमारी शिवपुरी भी 1857 की क्रांति के महान योद्धा तात्याटोपे की बलिदान स्थली है अत: शिवपुरी के रेल्वे स्टेशन का नाम महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तात्याटोपे के नाम पर कराया जाए तो इससे शिवपुरी की ख्याति भारत ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में फैल जाएगी ओर एक अमिट श्रद्धांजलि भी होगी। इस मांग के संदर्भ में बताया गया कि पूर्व में भी बीती 22 अपै्रल 2022 को एवं 27 दिसम्बर 2022 को भी माननीय मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से भी यह ज्ञापन सौंपे जा चुके है जिसमें गुना वायपास पर बनने वाले चौराहे पर तात्याटोपे की प्रतिमा को स्थापित किया जावे और अब रेल्वे स्टेशन का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तात्याटोपे के नाम किया जावे यह मांग सपाक्स पार्टी के द्वारा की गई है।

No comments:

Post a Comment