संवाद में छात्राओं ने सेनेटरी पैड्स के सुरक्षित निस्पादन के लिए इंसीनेटर की नितांत आवश्यकता
शिवपुरी। स्वच्छता संवाद के तहत आज जिला प्रशासन एवम शक्ती शाली महिला संगठन द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोर्ट रोड पर महावारी या मासिक धर्म विषय पर छात्राओं की भ्रांतिओ को एक्सपर्ट द्वारा दूर किया। नगर पर एक सप्ताह से स्वच्छता में शिवपुरी को नंबर वन लाने के लिए अनेक स्वच्छता संवाद आयोजित किए जा रहे है उसी तारात्रम्य में जगह-जगह जागरू कता गोष्ठी का जिसमें कन्या स्कूल में तीन सैकड़ा छात्राओं को इस बारे में जानकारी दी गई। साथ ही माहवारी के विषय में समाज में फैली गलत भ्रांतियों को दूर करने का आह्वान किया गया समाजसेवी संस्था शक्ती शाली महिला संगठन की एमएचएम एक्सपर्ट बबिता कुर्मी द्वारा महिलाओं के मासिक धर्म को अभिशाप नहीं एक वरदान बताया गया।
इस दौरान एक्सपर्ट ने बालिकाओं से उनकी समस्याएं पूछीं और उनकी शंकाओं का मौके पर ही समाधान किया। सोसाइटी की काउंसलर पिंकी चौहान ने बताया कि भविष्य में भी सोसाइटी की ओर से इस तरह के जागरू कता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा की समाज में माहवारी के संबंध में व्याप्त भ्रांतियों को छात्राओं से दूर करने का आह्वान किया। पूजा शर्मा ने छात्राओं को माहवारी तथा मासिक धर्म के दौरान होने वाली परेशानियों के बारे में बताया। साथ ही छात्राओं की शंकाओं को भी दूर किया।
स्वच्छ भारत मिशन के संभागीय समव्यक अतुल त्रिवेदी द्वारा बच्चो से एवम शिक्षको से सेनेटरी नेपकिन के सुरक्षित निस्पादन के बारे में जानकारी ली तो समस्त स्टाफ एवम बालिकाओं ने इंसीनेटर की बहुत आवश्यकता मेहसूस हुई क्योंकि सेनेटरी नेपकिन को अगर सुरक्षित निस्पादन नही किया जाए तो 100 साल तक भी ये कचरा नष्ट नही होता जो की पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक है इस गम्भीर समस्या के लिए स्कूल के प्रिंसिपल डी के करण आगे आए उन्होंने संस्था के सदस्यो एवम अपने स्टाफ से एवम बच्चो से इस दिशा में आगे आने का आहवान किया जिसको की सबने स्वीकार किया की सब मिलकर आपसी सहयोग एवम स्वेच्छा अनुदान से जिले में गर्ल्स स्कूल में पहला इंसीनेटर लगवाएंगे जिससे की बालिकाओं को मासिक धर्म के समय उपयोग किए सेनेटरी पैड्स का सुरक्षित निस्पादन किया जा सके एवम हमारा पर्यावरण सुरक्षित हो।
इस अवसर पर युवा उद्यमी वैभव उपाध्याय भी आगे आए उन्होंने छात्राओं से पुरानी परंपराओं, मान्यताओं व रूढि़वादिता को समाप्त कर आगे आने को कहा। कार्यक्रम मे नीतेश ने बच्चों को फर्स्ट एड के संबंध में जानकारी तथा जिला अस्पताल की काउंसलर ने सेनेटरी पैड के प्रयोग के बारे में बताया। छात्राओं को जरूरी जानकारी देने पर प्राचार्य डी के करन ने सबका आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं को इंसीनेटर लगवाने के बारे में जागरूक किया सभी छात्रों ने स्कूल में सेनेटरी पैड बैंक एवम इंसीनेटर के लिए सहयोग करने की मंशा जाहिर की। आज इस अवसर पर शक्ति शाली महिला संगठन की पूरी टीम, यूनीसेफ के अतुल त्रिवेदी, वैभव उपाध्याय, रवि गोयल, स्कूल के प्राचार्य डीके करण उनका पूरा स्टाफ एवम तीन सैंकड़ा छात्राओं ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment