Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, January 27, 2023

सामाजिक समरसता का संदेश दिया ग्वाल समाज के आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन ने








नगर में निकाली 39 दूल्हों की भव्य शोभायात्रा रही आकर्षण का केन्द्र, बरेदी नृत्य, करतब प्रदर्शन ने मोहा मन

शिवपुरी- ग्वाल समाज जिला गुना छावनी की कर्नेलगंज, घोसीपुरा, कैंट, आरोन, बजरंग एवं बीनागंज छावनी के संयुक्त तत्वाधान में बीनागंज छावनी में आयोजित आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया। जानकारी देते हुए ग्वाल समाज शिवपुरी के प्रचार-प्रसार प्रमुख राजू ग्वाल ने बताया कि बीनागंज छावनी में आयोजित भव्य 39 दूल्हों की बारात जब नगर में शोभायात्रा के रूप में निकाली गई तो यहां पुरानी सब्जी मण्डी बस स्टैण्ड मार्ग से लेकर कार्यक्रम स्थल तक जाम के हालात निर्मित हुए यहां महज 1 किमी की दूरी तक पहुंचने में करीब 4 घंटे लग गए। यहां ग्वाल समाज गुना के बब्बू ड्रायवर, वरिष्ठ भाजपा नेता रतन चंदेल, धनीराम ग्वाल, गणेश ग्वाल आदि व्यवस्था संभालते हुए नजर आए और शोभायात्रा में सहयोग प्रदान किया। सामाजिक समरसता का यह रूप इस प्रकार देखने को मिला कि यहां बीनागंज समाज के इस विवाह सम्मेलन की भव्य शोभायात्रा का नगर परिषद बीनागंज के जनप्रतिनिधियों, विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों, अग्रवाल महिला मंडल, मुस्लिम समाज, साहू समाज सहित अन्य धर्मप्रेमीजनों के द्वारा जगह-जगह पर इस शोभायात्रा का स्वागत किया गया, शोभायात्रा में शामिल ग्वाल बन्धुजनों का तिलक-साफा एवं माल्यार्पण करते हुए बारात का स्वागत कियया गया। पुष्पवर्षा, फल वितरण सहित विभिन्न पेय पदार्थों के माध्यम से इस भव्य बारात की आगवानी समस्त बीनागंज ग्वाल समाज सहित विभिन्न समाज बन्धुओं ने की। यहां सागर से आए बरेदी नृत्य के संरक्षक श्यामबाबू पचौरी के द्वारा आकर्षक प्रस्तुति उनकी टीम के द्वारा दी गई जो आकर्षण का केन्द्र रही, इसके अलावा सागर के ही शंकर पहलवान एवं पहलवान के क्षेत्र में संरक्षक दुलारे उस्ताद की अगुवाई में भव्य लेजम पार्टी का एवं करबत-अखाड़ों का प्रदर्शन भी यहां देखने को मिला। तीन घोड़े भी ऐसे थे जो स्वत: अपनी नृत्य प्रस्तुति दे रहे थे, हजारों की संख्या में उमड़े ग्वाल समाज के इस जनसैलाब में हर कोई सामाजिक समरसता का रूप दिखाता हुआ नजर आया। यहां इस आयोजन में दूर-दराज से समाज बन्धुओं ने अपनी सहभागिता दिखाई जिसमें सीहोर से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सीताराम थम्मार, झांसी हंसारी से रमेश चौधारी, खिल्ला रायठौर, तालपुरा से शेरसिंह रियार, शिवपुरी ठकुरपुरा से नत्था पडऱया, रामसिंह भगतजी, श्रवण लाल चौधरी, तारा कछवाए, भूपेन्द्र दीवान, लुधावली से रामप्रसाद मोहनियां, खुमान चंदेल, गंगाराम मोहनियां, करैरा से बलदेव हिन्नवार, नारायण सफा, बदरवास से रमेश भवनियां, घोसीपुरा से हुकुमचंद पडऱया, भोपाल से पंकज कछवाए, आगर से पूर्व उपाध्यक्ष नपा जगदीश गवली, आगर से जोगेन्द्र चंदेल, हरीश गवली, सागर से पूर्व सैनिकों की टीम जिसमें शिवप्रसाद, अनंत जी सहित सभी सैनिक शामिल रहे, शाजापुर से विशालराज गवली, राजगढ़ से राहुल गवली, मुंगावली से हरीशचंद दीवान, नेतराम, सुरेश ग्वाल, तराना उज्जैन से अशोक पडऱया, व्यावर से बाबूलाल, शुजालपुर से कैलाश रियार, मंदरसौ से मिश्रीलाल, नलखेड़ा से हीरालाल कछवाए, इंदौर से राकेश सतोगिया, धार से हेमू गवली, ईसागढ़ से कमरलाल चंदेल, नर्मदापुरम आर.पी.थम्मार, चंदेरी से सीताराम गुजेले, देवा से मोहन लाल कूमिया, नन्दकिशोर सफा, गरौठ मदन लाल मोरिया आदि सहित अन्य छावनियों से ग्वाल बन्धुजन शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन रतन चंदेल, प्रेमनारायण बाबू शिक्षक व राजू ग्वाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 

ठकुरपुरा से ग्वाल बन्धुजनों ने भेंट किए लड्डू गोपाल, 5100 रूपये एवं 6 आकर्षक शीट

ग्वाल समाज बीनागंज छावन में आयोजित आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम के सफल आयोजन पर ठकुरपुरा ग्वाल समाज के करीब 20 से अधिक ग्वाल बन्धुजनों ने संयुक्त रूप से एकत्रित होकर राशि से ना केवल नव-दाम्पत्य जोडऩे में बंधे 39 जोड़ों के लिए प्रतिदिन सुबह-शाम प्रभु स्मृति के लिए लड्डू गोपाल दरबार भेंट किया गया तो वहीं सेवास्वरूप 5100 रूपये नगद राशि भी दान की गई इसके साथ ही विवाह सम्मेलन समिति घोसीपुरा, कर्नेलगंज, कैंट, आरोन, बजरंगगढ़ एवं बीनागंज की छावनियों के लिए एक-एक आकर्षक शीट प्रदान की गई। जिस पर आयोजन समिति के द्वारा इस सेवा कार्य के प्रति आभार भी प्रकट किया गया। यहां सागर छावनी के शंकर पहलवान की ओर से भी नव-दाम्पत्य 39 जोड़ों के लिए श्रीठाकुरजी दरबार भेंट किए गए एवं लुधावली ग्वाल समाज की ओर से भी 5100 रूपये दान किए गए। 


No comments:

Post a Comment