कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने क्षत्रिय महासभा की ओर से माना मुख्यमंत्री का आभारशिवपुरी-मप्र के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा बीते लंबे समय से 21सूत्रीय मांगों को पूर्ण करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। इन्हीं मांगों में क्षत्रिय महासभा की महत्वपूर्ण मांग महारानी पद्मावती स्मारक को लेकर उसे पूर्ण करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्षत्रिय महासभा के भोपाल में आयोजित समाज समागम कार्यक्रम में शामिल होकर बनने वाले महारानी पद्मावती स्मारक का भूमिपूजन किया गया।
इस दौरान कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी भी इस भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए और हजारों की संख्या में मौजूद समाजजनों की ओर से माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने क्षत्रिय समाज की महारानी पद्मावती स्मारक का आज भूमिपूजन कर लंबित मांग को पूर्ण किया है लेकिन अभी भी समाज की महत्वपूर्ण मांगे शेष है जिन्हें पूर्ण करने का माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध है। इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा क्षत्रि समाज को पूर्ण आश्वस्त किया गया है कि शेष मांगों पर भी विचार-विमर्श कर समाजहित में इन मांंगों को शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भोपाल में क्षत्रिय समाज के हजारों लोग मौजूद रहे। यहां भोपाल में क्षत्रिय समाज के द्वारा भोपाल के मनुआभान टेकरी पर बनने जा रहे महारानी पद्मावती के स्मारक के भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
No comments:
Post a Comment