शिवपुरी-शहर में युवा बच्चों की एक टीम ने गरीब लोगों को ठंड से बचाने का बीड़ा उठाया है शिवपुरी शहर के गीता पब्लिक स्कूल से कक्षा 12 सीबीएसई के छात्र कुश राय पुत्र महेंद्र राय (मानवाधिकार मिशन जिलाध्यक्ष) एवं युग राठौर पुत्र मनीष राठौर (श्रीबांके बिहारी पेपर कप) बच्चों ने 8 बैग पुराने कपड़े व खाने के पदार्थ एकत्रित कर गरीबों में बांटे ताकि इस बार गरीबों को ठंड से बचाया जाना सुनिश्चित हो सके, क्योंकि इस बार ठंड बहुत ज्यादा पड़ रही है जिसके और अधिक बढ़ जाने की संभावना की भविष्यवाणी मौसम विभाग पहले ही कर चुका है। युवा बच्चों में अन्य साथी यश राठौर, कृष्णा साहू, गौतम मिनोचा, उत्कर्ष भसीन, आयुष राठौर, रोनी राय, सनी राठौर, अथर्व आनंद राहुरीकर, नीलेश धाकड़, अभिनव गुप्ता भी इस मानवहित अभियान में मिलकर इस को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। रविवार को नववर्ष के पहले दिन इन बच्चों ने गरीब बस्तियों में जाकर ना केवल गरीबों को कपड़े बांटे बल्कि नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं एवं जय श्रीराम के नारे लगवा कर हिंदू धर्म से वाकिफ भी कराया।
शिवपुरी-शहर में युवा बच्चों की एक टीम ने गरीब लोगों को ठंड से बचाने का बीड़ा उठाया है शिवपुरी शहर के गीता पब्लिक स्कूल से कक्षा 12 सीबीएसई के छात्र कुश राय पुत्र महेंद्र राय (मानवाधिकार मिशन जिलाध्यक्ष) एवं युग राठौर पुत्र मनीष राठौर (श्रीबांके बिहारी पेपर कप) बच्चों ने 8 बैग पुराने कपड़े व खाने के पदार्थ एकत्रित कर गरीबों में बांटे ताकि इस बार गरीबों को ठंड से बचाया जाना सुनिश्चित हो सके, क्योंकि इस बार ठंड बहुत ज्यादा पड़ रही है जिसके और अधिक बढ़ जाने की संभावना की भविष्यवाणी मौसम विभाग पहले ही कर चुका है। युवा बच्चों में अन्य साथी यश राठौर, कृष्णा साहू, गौतम मिनोचा, उत्कर्ष भसीन, आयुष राठौर, रोनी राय, सनी राठौर, अथर्व आनंद राहुरीकर, नीलेश धाकड़, अभिनव गुप्ता भी इस मानवहित अभियान में मिलकर इस को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। रविवार को नववर्ष के पहले दिन इन बच्चों ने गरीब बस्तियों में जाकर ना केवल गरीबों को कपड़े बांटे बल्कि नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं एवं जय श्रीराम के नारे लगवा कर हिंदू धर्म से वाकिफ भी कराया।
No comments:
Post a Comment