---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, January 11, 2023

विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता योगेश करारे ने जन्मदिन पर की जनसेवा, बांटे जरूरतमंदों को कंबल व शॉल



शिवपुरी-
इन दिनों पड़ रही सर्दी को देखते हुए करैरा विधानसभाक्षेत्र के कांग्रेस नेता योगेश करारे के द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबलों व शॉलों का वितरण किया गया। चूंकि इस दौरान संयोगवश कांग्रेस नेता योगेश करारे का जन्मदिन का अवसर भी था जिसे लेकर उनकी पत्नि श्रीमती मालती करारे भी मौजूद रही तो यहां सपत्निक मिलकर ग्राम-ग्राम जाकर जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर कांग्रेस नेता योगेश करारे ने कहा कि निश्चित ही आने वाला समय अब कांग्रेस की सरकार का है क्योंकि प्रदेश में फैली अराजकता, भय, भूख, भ्रष्टाचार की इस भाजपा सरकार ने आमजन की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है आज कितने ही जरूरतमंद लोग है जो इस ठिठुरती सर्दी में भी घरों के बाहर तिरपाल में रहने को मजबूर है, उन्हें नियमित राशन नहीं मिल रहा जिससे वह अपने घर का भरण-पोषण कर सकें, उन्हें  रोजगार नहीं मिल रहा और वह इधर-उधर काम करके जैसे-तैसे गुजर बसर कर रहे है, ऐसी सरकार के दिन अब ऊब गए है और आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार कमलनाथ की सरकार के रूप में जनता के बीच आएगी। 

इस तरह क्षेत्र की जनता को कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति से भी कांग्रेस नेता के द्वारा अवगत कराया गया और जनसेवा के रूप में जरूरतमंदों को कंबल व शॉलों का वितरण करते उनके बीच ही केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन भी मौजूद रहे जिसमें धर्मचंद जैन, जुगलकिशोर मिश्रा, सीपी श्रीवास्तव, सना मोहम्मद, राजीव श्रीवास्तव, दमयंती मिश्रा, मुन्नीराजा परमार, लाली बेदोरिया, मकबूल खान, खेमराज सिंह लोधी व निखिल रावत सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे। 

बताना होगा कि करैरा विधानसभा क्षेत्र में योगेश करारे वरिष्ठ कांग्रेस नेता के रूप में पहचाने जाते है और वह लगातार जनसेवा, समाजसेवा और जरूरतमंदों के अधिकारों की लड़ाई लड़ते है यही वजह है कि वह सभी जरूरतमंदों के लिए सदैव समर्पित भाव से कार्य करते हुए कांग्रेस पार्टी से उन्हें जोड़े रखते है और यह जनसेवा का कार्य वह पिछले लंबे समय से करैरा क्षेत्र में जनता के बीच पहुंचकर करते हुए आ रहे है जिससे जनता में भी सर्वमान्य कांग्रेस नेता के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए है।

No comments:

Post a Comment