Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, January 4, 2023

सेवानिवृत्त हुए शल्य चिकित्सक डॉ.पी.के.खरे को शिवपुरी जिले के फोटोग्राफरों ने दी विदाई और किया सम्मान



शिवपुरी-
जिला चिकित्सालय में पदस्थ रहकर सिविल सर्जन जैसे महत्वपूर्ण दायित्व को संभालने और अपनी शासकीय सेवा कार्यकाल पूर्ण करने के बाद शल्य चिकित्सक डॉ.पी.के.खरे सेवानिवृत्त हो गए। उनके सेवानिवृत्ति पश्चात शहर के फोटोग्राफर साथियों ने अपनी से एक विदाई समारोह का आयोजन डॉ.खरे के द्वारा स्थापित किए गए गायत्री हैल्थ पार्क शिवपुरी में किया गया। यहां स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से सेवा देने वाले डॉक्टर पीके खरे को शिवपुरी के समस्त फोटोग्राफरों ने भी भावभीनी विदाई दी। 

इस अवसर पर डॉक्टर खरे ने समस्त फोटोग्राफरों को यह शपथ दिलाई कि आज के बाद किसी प्रकार का गुटखा, नशा आदि नहीं करेंगे और सभी फोटोग्राफरों ने यह शपथ ली, इसके बाद वरिष्ठ फोटोग्राफर ब्रज दुबे ने उनके 41 साल के कार्यकाल पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा किए गए सभी अच्छे कार्यों की प्रशंसा की, डॉ.खरे समाजसेवा के भी कई कार्यों से जुड़ें हुए है और समय-समय पर सभी का सहयोग करते रहते है, समस्त फोटोग्राफरों ने डॉक्टर खरे को शॉल, श्रीफल और शिवपुरी के दर्शनीय स्थानों की फोटो फ्रेम स्मृति चिह्न स्वरूप भेंट कर अपनी ओर से बधाई देते हुए कहा कि डॉ.खरे सभी के लिए प्रेरणा स्वरूप है। 

इस अवसर पर सम्मान समारोह में शामिल होने वाले समस्त फोटोग्राफरों में ब्रज दुबे, रफीक अहमद, फोटोग्राफर एसोसिएशन अध्यक्ष राहुल भोला, सुनील भास्कर, भूपेंद्र नामदेव, धर्मेंद्र जोशी, विवेक श्रीवास्तव, सुनील कुशवाह, वरुण भार्गव, रणवीर धाकड़, हेमंत शर्मा,  प्रदीप सिंह, कपिल शर्मा आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन बृज दुबे ने जबकि आभार प्रदर्शन रफीक खान के द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment