Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 31, 2023

देश में धार्मिक अखण्डता जगाने पिछोर के खांन परिवार ने विधायक केपी सिंह की प्रेरणा से कराई अखण्ड रामायण


शिवपुरी/पिछोर
-शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील के ग्राम नदना में खान परिवार ने मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू की प्रेरणा से श्री श्री 1008 श्री अखण्ड रामायण का पाठ कराया इस खान परिवार ने वकायदा हिन्दू रीती रिवाज के अनुसार कार्ड छपवाकर लोगों को आमन्त्रित किया जिसमें प्रेषक में तमन्ना पुत्री नत्थू खान (सरपंच) एवं नत्थू खान विनीत में इशाक (मोनू), ईसरहील (सोनू), आमिर खान एवं समस्त परिवार तथा दर्शनाभिलाषी में अक्सर,तन्जुम, अल्फेस,आलिया का नाम तथा मुख्य अतिथि में माननीय केपी सिंह कक्काजू का नाम कार्ड पर छपवाया और कार्यक्रम में माघ शुक्लपक्ष 8 दिनांक 29 जनवरी रबिवार को श्रीगणेश पूजन  एवं अखण्ड रामायण पाठ प्रारम्भ माघ शुक्लपक्ष 9 दिनांक &0 जनवरी सोमवार को हवन पूजन एवं भण्डारा का आयोजन गांव के काली माता मन्दिर पर रखा गया और कार्ड पर श्री गणेशाय नम: के साथ खांन परिवार का स्नेहिल आमन्त्रण लिखकर सभी को अखण्ड रामायण एवं भण्डारे का आमन्त्रण भेजा गया। पिछोर के इस खान परिवार ने इस कलयुग में बसुधैव कुटुम्बकम की कहावत को चरितार्थ कर देश में धार्मिक एकता की मिशाल को कायम किया है। पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू ने धार्मिक एकता के इस आयोजन में अपनी सहभागिता दर्ज कराकर खान परिवार को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आप जैसे लोग और यह आयोजन देश में आपसी धार्मिक भाईचारे को बढ़ाते हैं हमारे देश में धार्मिक सद्भाव आप जैसे परिवारों की बजह से कायम था और हमेशा रहेगा कार्यक्रम में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

No comments:

Post a Comment