Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 2, 2023

अभा क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप के द्वारा जरूरतमंदों को बांटे गए गरम वस्त्र



शिवपुरी-
इन दिनों पड़ रही कड़ाके की सर्दी को देखते हुए समाजसेवी संस्था अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप संगठन के द्वारा जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव को लेकर गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप संगठन के जिलाध्यक्ष रघुराज सिंह बैस ने बताया कि इन दिनों सर्दी का मौसम है और इस सर्दी के मौसम में आमजन को भी सर्दी से बचाव को लेकर संस्था के द्वारा जरूरतमंदों के बीच गरम वस्त्रों का वितरण किया गया। 

चूंकि संगठन जिलाध्यक्ष रघुराज सिंह बैस की नातिन हर्षिता ठाकुर का जन्मदिन भी रहा और इस जन्मदिन के उपलक्ष्य में यह सेवा कार्य बच्चों के बीच पहुंचकर किया गया। यहां हनुमान मंदिर चौराहे पर जरूरतमंदों को नए गरम वस्त्रों का वितरण किया गया। वस्त्र वितरण में एड.मोहित ठाकुर, आशुतोष पुडरीक, अवधेश, पूरन सिंह जिला परिषद सदस्य, हरीसिंह गौर रामपुरा, प्रदीप शर्मा, जवाहर सिंह रावत, सतनाम सिं्रह रावत, बनवारी लाल धाकड़, गोविन्द सोनी आदि शामिल रहे। इस दौरान क्षत्रिय महासभा के साथ-साथ समाजसेवी सुधीर चावला भी मौजूद रहे जिन्होंने इस वस्त्र वितरण में योगदान दिया। साथ ही वस्त्र वितरण उपरांत नातिन हर्षिता ठाकुर के सुखद भविष्य की कामना यहां की गई।

No comments:

Post a Comment