शिवपुरी/दिनारा-जिले के दिनारा कस्बे में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पं. स्व.श्री भगवत प्रसाद तिवारी की स्मृति में रविवार को प्रतिभा परिवार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें एक सैकड़ा से अधिक प्रतिभाओं का परिवार सहित सम्मान किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं पिछोर विधायक के पी सिंह कक्काजू, कैबिनेट मंत्री जसमंत जाटव, करैरा विधायक प्रागीलाल जाटव विशेष अतिथि एन पी सिंह बॉबी राजा, जयजय वकील, आशु तिवारी मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक श्रद्धा सतीश फौजी मंडी सदस्य रहे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में निजी स्कूलों किड्स अकेडमी,के एल जेड के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर कवि पंकज पंडित ललितपुर, डीएनएक्स ग्रुप, सेल्फ हेल्प ग्रुप,अमित अहिरवार दाबरदेही, संगम पमारिया ने भी अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम सहयोगी के रूप में महेंद्र सर, मिथुन सर, सत्यम गुप्ता, एस के गुरु, ललित गुप्ता, अनीश अहमद खान, जीतू पंडित, परवेज खान, आशीष शर्मा, राज सर, रवि नगरिया, अशोक कंथरिया, सुमित नगरिया, रितिक गुप्ता, अनिकेत शर्मा आदि लोग शामिल रहे। अंत मे संयोजक सतीश फौजी ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
शिवपुरी/दिनारा-जिले के दिनारा कस्बे में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पं. स्व.श्री भगवत प्रसाद तिवारी की स्मृति में रविवार को प्रतिभा परिवार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें एक सैकड़ा से अधिक प्रतिभाओं का परिवार सहित सम्मान किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं पिछोर विधायक के पी सिंह कक्काजू, कैबिनेट मंत्री जसमंत जाटव, करैरा विधायक प्रागीलाल जाटव विशेष अतिथि एन पी सिंह बॉबी राजा, जयजय वकील, आशु तिवारी मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक श्रद्धा सतीश फौजी मंडी सदस्य रहे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में निजी स्कूलों किड्स अकेडमी,के एल जेड के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर कवि पंकज पंडित ललितपुर, डीएनएक्स ग्रुप, सेल्फ हेल्प ग्रुप,अमित अहिरवार दाबरदेही, संगम पमारिया ने भी अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम सहयोगी के रूप में महेंद्र सर, मिथुन सर, सत्यम गुप्ता, एस के गुरु, ललित गुप्ता, अनीश अहमद खान, जीतू पंडित, परवेज खान, आशीष शर्मा, राज सर, रवि नगरिया, अशोक कंथरिया, सुमित नगरिया, रितिक गुप्ता, अनिकेत शर्मा आदि लोग शामिल रहे। अंत मे संयोजक सतीश फौजी ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
No comments:
Post a Comment